नई दिल्ली. डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस के लिए अगले 3-4 दिन बेहद अहम हैं. इन दिनों में 6 टीमें टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी. इनमें से 2 टीमों न्यूजीलैंड और श्रीलंका के लिए तो ये मुकाबले करो या मरो जैसे हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बने रहने के लिए उन्हें हर हाल में जीत चाहिए. श्रीलंका का गणित तो फिर भी अगर-मगर में फंस सकता है, लेकिन न्यूजीलैंड तो ड्रॉ खेलने पर भी रेस से बाहर हो जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए यह हफ्ता बेहद अहम है.
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गुरुवार से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से दो-दो हाथ कर रही होगी. न्यूजीलैंड-इंग्लैंड की टीमें मैदान पर ही रहेंगी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में एकदूसरे से जोरआजमाइश करने उतर चुके होंगे. इस बिजी शेड्यूल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट पसंद करने वालों के लिए यह सप्ताह कितना रोमांचक होने वाला है.
अब लौटते हैं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस पर. श्रीलंका के लिए दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला करो या मरो जैसा है. अगर श्रीलंका जीता तो वह रेस में बना रहेगा. अगर श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका से दूसरा टेस्ट हारी तो ऑस्ट्रेलिया से अगली सीरीज जीतकर भी वह 53.85 पॉइंट (परसेंट) से आगे नहीं जा पाएगी. सिर्फ 53.85 के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बना बहुत मुश्किल है. अगर लंका अफ्रीकी टीम से ड्रॉ खेला तो उसके 48.48 पॉइंट (परसेंट) हो जाएंगे.
ड्रॉ खेलने से भी नहीं चलेगा न्यूजीलैंड का काम
न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से पहला टेस्ट मैच हारकर ही मुश्किल में फंस गई थी. मैच के बाद धीमे ओवररेट के चलते उसके 3 पॉइंट काट लिए गए. यह कोढ़ में खाज जैसी बात थी. इससे न्यूजीलैंड पॉइंट टेबल में चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया. न्यूजीलैंड अब अगर बाकी बचे दोनों टेस्ट मैच जीते तो भी अपने दम पर डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंच सकता. अगर वह दोनों टेस्ट जीत जाए तब भी उसके 55.36 पॉइंट (परसेंट) ही हो पाएंगे. इतने कम पॉइंट के साथ कोई टीम तभी फाइनल खेल सकती है, जब ज्यादा पॉइंट वाली टीमें अपने ज्यादातर मैच हार जाएं. अगर न्यूजीलैंड दो में से एक मैच भी हार जाए तो उसके लिए फाइनल का हर रास्ता बंद हो जाएगा. अगर न्यूजीलैंड एक मैच जीते और एक ड्रॉ खेले तब उसके 50.60 पॉइंट (परसेंट) रहेंगे. इतने कम पॉइंट वाली टीम फाइनल की रेस में शामिल नहीं रह पाएगी.
अफ्रीका ड्रॉ से भी खुश हो सकता है
न्यूजीलैंड-श्रीलंका के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में हैं. दक्षिण अफ्रीका अगर श्रीलंका को हरा दे तो उसके पॉइंट (परसेंट) 63 से ज्यादा हो जाएंगे, जिसके बाद उसके फाइनल का रास्ता काफी आसान हो जाएगा. अगर अफ्रीकी टीम श्रीलंका से ड्रॉ खेले तब भी उसके परसेंट पॉइंट 56.67 रहेंगे, जो उसे फाइनल की रेस में शामिल रखेंगे.
क्या होगा यदि भारत हार जाए…
6 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दे तो उसके परसेंट पॉइंट 63.54 हो जाएंगे. ऐसी सूरत में उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का दावा मजबूत बना रहेगा. अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतता है तो भारत के 57.29 परसेंट पॉइंट ही रह जाएंगे. ऐसी सूरत में वह दूसरे या तीसरे नंबर पर भी खिसक सकता है. ऑस्ट्रेलिया 60.71 के साथ फिर से टॉप-2 में पहुंच जाएगा. अगर यह मैच ड्रॉ हुआ तो भारत के पॉइंट 59.38 रहेंगे और वह टॉप-2 में बना रहेगा.
Tags: India vs Australia, New Zealand, South africa, Sri lanka, WTC Final
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 07:31 IST