4.2 C
Munich
Friday, November 8, 2024

वर्ल्ड कप में सुपर सैटरडे… खेले जाएंगे 4 मैच, रात की नींद करनी होगी खराब

Must read


हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया के सामने होगा इंग्लैंड श्रीलंका बनाम बांग्लादेश में टक्कर अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड में जंग साउथ अफ्रीका का सामना नीदरलैंड्स से

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धीरे धीरे रोमांच बढ़ रहा है. आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट के 11वें मैच में बड़ा उलटफेर हुआ. पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका ने सुपर ओवर में हरा दिया. इस टूर्नामेंट में शनिवार (8 जून) को एक या दो नहीं बल्कि चार मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट प्रेमियों के लिए शनिवार को सुपर सैटरडे है. इस दिन ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ की टीमें भी आपस में टकराएंगी. दूसरी ओर, एशेज जैसा रोमांच भी देखने को मिलेगा. इनमें से दो मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे जबकि इतने ही मैच अमेरिका में आयोजित होंगे. एक मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे खेला जाएगा. इसके लिए फैंस की रातों की नींद खराब करनी होगी.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में  शनिवार को दिन का पहला मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:00 बजे खेला जाएगा. इस मैच में न्यूजीलैंड के सामने अफगानिस्तान (NZ vs AFG) होगा. यह मैच विंडीज के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा. न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप में ग्रुप सी के मैच में आईपीएल सितारों से भरी अफगानिस्तान टीम के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. कीवी टीम को विरोधी को हल्के में लेने की गलती करने से बचना होगा. न्यूजीलैंड को कठिन ग्रुप मिला है जिसमें दो बार की चैंपियन मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीमें हैं. बारिश के कारण अभ्यास सत्र रद्द होने से न्यूजीलैंड की तैयारी पर असर पड़ा है. उसे पहले दो मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से खेलना है. अफगानिस्तान की टीम ने यहां पहला मैच जीता है और हालात से अच्छी तरह वाकिफ हो गई है.

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I के बने शहंशाह, रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर खिसके

USA ने हमें तीनों डिपार्टमेंट में पछाड़ दिया, शर्मनाक हार के बाद मुंह छुपाते दिखे पाकिस्तानी कप्तान, बोले- पिच में थोड़ी …

ग्रुप ऑफ डेथ में बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से
दिन के दूसरे मैच में ग्रुप ऑफ डेथ की दो टीमें बांग्लादेश और श्रीलंका आमने सामने होंगी. ग्रुप डी में तीन पूर्णकालिक सदस्यों दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा उलटफेर करने में माहिर नीदरलैंड और नेपाल की टीमें हैं. इसमें जीत और हार का अंतर आखिर में काफी मायने रखेगा. श्रीलंका को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था. बांग्लादेश की टीम इस साल टी20 क्रिकेट में लय हासिल करने के लिये जूझती नजर आई है. बांग्लादेश और श्रीलंका का आमना सामना डलास में होगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:00 बजे खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच रात 10:30 बजे से खेला जाएगा
तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के सामने नीदरलैंड्स की टीम होगी. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. ग्रुप डी के मैच में साउथ अफ्रीका ने पहला मैच जीतकर अपने ग्रुप में पहला स्थान बरकरार रखा है. नीदरलैंड्स भी अपना पहला मैच जीत चुकी है. दिन का चौथा और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक ब्रिजटाउन में रात 10:30 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच जीता है जबकि इंग्लैंड का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में एशेज की जंग देखने को मिलेगी.

Tags: AUS vs ENG, Bangladesh, David warner, Jos Buttler, New Zealand, South africa, Sri lanka, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article