3.2 C
Munich
Friday, November 29, 2024

IAS IPS Story: देश के किस राज्‍य में चलता है महिलाओं का सिक्‍का? चीफ्र सेक्रेटरी से लेकर DGP तक बनींं

Must read


IAS, IPS Story: तो आपको बता दें कि यह राज्‍य कोई और नहीं, बल्कि महाराष्‍ट्र है. महाराष्‍ट्र इस समय एक ऐसा राज्‍य है, जहां के प्रमुख ओहदों पर महिलाएं बैठी हैं. चाहे बात प्रशासन की हो या पुलिस प्रमुख की. नाम जब लेंगे तो महिला का ही नाम आएगा. यहां के प्रमुख सचिव के पद पर सुजाता सौनिक हैं, तो पूरे प्रदेश के पुलिस महकमे की मुखिया आईपीएस अधिकारी रश्‍मि शुक्‍ला हैं. महाराष्‍ट्र के इतिहास में पहली बार इन दोनों पदों को महिला अधिकारी संभाल रही हैं.

इसी तरह राज्य के फॉरेस्ट फोर्स की कमान सौमिता विश्वास के हाथों में हैं. यही नहीं राज्य के कानून विभाग की प्रमुख भी एक महिला सुवर्णा केवले ही हैं. इधर राज्य के प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल के प्रमुख के पद पर जया भगत हैं. महाराष्‍ट्र के मुंबई के कस्टम विभाग की अगुवाई प्राची स्वरूप कर रही हैं. मुंबई मेट्रो के एमडी का पद भी एक महिला अश्‍व‍िनी भिड़े के पास है. हायर एजुकेशन के भी कई प्रमुख पदों पर महिलाओं का बोलबाला है. यहां की महाराष्‍ट्र हेल्‍थ यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. माधुरी कार्णिक हैं. वह लेफ्टिनेंट जनरल भी रही हैं, वहीं महाराष्ट्र स्किल यूनिवर्सिटी के पहली कुलगुरु डॉक्टर अपूर्व पालकर हैं. वह भी एक महिला ही हैं. इस तरह इस राज्‍य के सभी अहम पदों का नेतृत्व महिलाएं ही कर रही हैं.

पीएम नरेन्‍द्र मोदी भी कर चुके हैं जिक्र
पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने महाराष्‍ट्र दौरे के दौरान इसका जिक्र भी किया. उन्‍होंने महाराष्‍ट्र में वुमेन एम्‍पॉवरमेंट की चर्चा करते हुए अपने संबोधन मे कहा कि महाराष्ट्र नारी सशक्तिकरण के लिए देश को दिशा दिखा रहा है. उन्‍होंने कहा कि आज महाराष्ट्र में अनेक उच्च पदों पर महिलाएं बहुत ही शानदार कार्य कर रही हैं. राज्य के इतिहास में पहली बार, मुख्य सचिव के रूप में सुजाता सालिक जी राज्य प्रशासन का नेतृत्व कर रही हैं. पहली बार राज्य के पुलिस फोर्स के प्रमुख के रूप में डीजीपी रश्मि शुक्ला जी का नेतृत्व हो रहा है. पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने इस दौरान अपने भाषण में उन सभी महिलाओं के नाम गिनाएं, जो अहम पदों पर बैठीं हैं. उन्‍होंने आगे कहा कि इसी तरह, राज्य के फॉरेस्ट फोर्स की प्रमुख के रूप में सौमिता विश्वास जी कार्य कर रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इसी तरह राज्य के कानून विभाग की प्रमुख के रूप में श्रीमती सुवर्णा केवले जी बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इस तरह उन्‍होंने एक एक कर ये सारे नाम जनता को गिनाएं.

Tags: IAS Officer, IPS Officer, Maharashtra big news, Narendra modi, PM Modi, UPSC



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article