Last Updated:
पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के बल्ले की अगर कंपेयर की बात की जाए. तो क्रिकेट नियमों के अंतर्गत दोनों के वजन बाद में 100 ग्राम का अंतर देखने को मिलता है.
सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
- महिलाओं के क्रिकेट बैट का वजन पुरुषों से 100 ग्राम कम होता है.
- महिलाओं के बैट की लंबाई पुरुषों के बैट से 5 इंच कम होती है.
- मेरठ के बैट राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हैं.
मेरठ: क्रिकेट के प्रति बेटियों में भी काफी दीवानगी देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ बेटियां ग्राउंड पर क्रिकेट से संबंधित प्रशिक्षण हासिल करते हुए दिखाई देती हैं. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेटियां बेहतर परफॉर्म करते हुए क्रिकेट के क्षेत्र में नया इतिहास लिख रही हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल होता है कि जिन क्रिकेट बैट से बेटियां क्रिकेट खेलती हैं. क्या वह पुरुषों के क्रिकेट बैट के अनुसार होते हैं या कुछ बदलाव होता है. इन्हीं सभी सवालों का जवाब जानने के लिए लोकल 18 की टीम मेरठ के सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट पहुंची. जहां सूरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंघल से खास बातचीत की.
वजन में होता है इतना अंतर
अनुज कुमार सिघल ने बताया कि बीसीसीआई और आईसीसी के नियमों के अंतर्गत ही महिला एवं पुरुष दोनों के बैट तैयार होते हैं. ऐसे में महिलाओं के लिए तैयार होने वाले बैट की बात की जाए, तो पुरुषों के मुकाबले इसका वजन कम होता है. उन्होंने बताया कि पुरुष के लिए तैयार होने वाले बैट का वजन जहां 1 किलो 200 ग्राम रहता है. वहीं महिलाओं के लिए जो बैट तैयार किए जाते हैं उनका वजन 1 किलो 100 ग्राम रहता है. हालांकि, मशीन से दोनों ही बैट एक समान तैयार होते हैं. फिनिशिंग के दौरान ही नियमों को ध्यान में रखते हुए कारीगर द्वारा बैट में बदलाव किया जाता है.
लंबाई में रहता है इतना अंतर
स्पोर्ट्स व्यापारी शोभित त्यागी के अनुसार महिलाओं के लिए तैयार होने वाले बैट में लंबाई भी कम रहती है. उन्होंने बताया कि पुरुषों के लिए तैयार होने वाले बैट की लंबाई जहां 38 इंच रहती है. वहीं महिलाओं के लिए जो बैट बनते हैं वह 33 इंच के होते हैं. हालांकि, यह सभी फिनिशिंग के दौरान ही बदलाव किया जाते हैं.
हर खिलाड़ी को पसंद है मेरठ के बैट
बताते चलें कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर चाहे महिला हो या पुरुष, वह सभी मेरठ में बने बैट से ही खेलना पसंद करते हैं. ऐसे में महिला आईपीएल के दौरान भी महिला खिलाड़ी मेरठ के बैट से कमाल करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं जल्द ही पुरुषों का आईपीएल भी शुरू होने वाला है जिसके लिए मेरठ से बड़ी मात्रा में बैट की खरीदारी हुई है.
Meerut,Meerut,Uttar Pradesh
February 28, 2025, 11:31 IST
महिला और पुरूषों के क्रिकेट बैट में होता है अंतर, जवाब जानकार हो जाएंगे हैरान?