7.8 C
Munich
Tuesday, March 25, 2025

प्रेम प्रसंग या आपसी लड़ाई… लखनऊ में दो युवकों की हत्या कर सड़क पर फेंका, पढ़ें पूरा मामला

Must read


लखनऊ में दो युवकों की हत्या से मची सनसनी


लखनऊ:

यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों युवकों के शवों को सड़क किनारे फेंक दिया. पुलिस ने मृतक युवकों की पहचान रोहित लोधी और मनोज के रूप में की है. मनोज आईटीआई का छात्र था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक  टीम की भी मदद ली जा रही है. वहीं, पीड़ित परिजनों का आरोप है कि रोहित औऱ मोहित की हत्या से पहले उनकी पिटाई की गई थी. दोनों शव पर चोट के कई निशान हैं. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच पूरी होने के बाद ही ये पता चल सकेगा कि आखिर हत्या किस वजह से की गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

घर से दावत की बात कहकर निकले थे

पुलिस की जांच में पता चला है कि मनोज और रोहित शुक्रवार शाम घर से दावत में जाने की बात कहकर एक ही साथ निकले थे. बाद में खबर आई कि दोनों की हत्या कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर जिस तरह के निशान मिले हैं उससे ये साफ हो जाता है कि मारे जाने से पहले इन दोनों ने जमकर संघर्ष किया होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्रेम प्रसंग में हत्या का शव

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक की जांच में ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है. हालांकि पुलिस अभी कई और एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि आखिर हत्या के पीछे की वजह क्या था. पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं. 





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article