- November 28, 2024, 16:13 IST
- barabanki NEWS18HINDI
यूपी में किसान अब पारंपरिक फसलों की तुलना में फलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. बाराबंकी जनपद में कुछ सालों से किसान ताइवानी पिंक अमरूद की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. इस खेती से किसानों को काफी लाभ हो रहा है. ताइवानी अमरूद एक ऐसी फसल है, जिसका बाजार में रेट ठीक मिल जाता है. इसकी बिक्री काफी अच्छी है. वहीं, ताइवानी पिंक अमरूद की खेती किसानों के लिए काफी मुनाफे वाली साबित हो रही है. यही वजह है की किसान एक फसल पर लाखों रुपए मुनाफा कमा रहे हैं.