नई दिल्ली. अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने को तैयार हैं. श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई रोहित शर्मा करेंगे. जबकि हेड कोच की भूमिका में गौतम गंभीर होंगे. रोहित और गंभीर टीम इंडिया के लिए एक साथ खेल चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से पहले रोहित ने गंभीर के बारे में मजेदार बात बताई. रोहित ने बताया कि टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर क्या काम करते हैं. भारतीय कप्तान ने गौती की जमकर तारीफ की.
भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) पहले वनडे मैच से पूर्व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में कहा, ‘गौतम गंभीर ने बहुत क्रिकेट खेला है. वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं. निश्चित रूप से पिछले सहयोगी स्टाफ से यह अलग होगा. राहुल द्रविड़ के कोच बनने से पहले रवि शास्त्री थे. हर व्यक्ति अलग तरह से काम करता है.’ कोच गंभीर की देखरेख में भारत ने हाल में श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी.
अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है… एमएस धोनी का फेवरेट बॉलर कौन? नाम किया उजागर
स्वप्निल हमें आप पर गर्व है… पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाले शूटर के प्रदर्शन से झूम उठीं नीता अंबानी
‘वह बहुत स्पष्ट हैं’
रोहित ने आगे कहा, ‘मैं गंभीर को बहुत लंबे समय से जानता हूं. हमने साथ में थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है. वह बहुत स्पष्ट हैं. और वह जानते हैं कि वह टीम से क्या चाहते हैं. हमने टीम की कमियों के बारे में, अच्छी चीजों के बारे में और टीम को क्या जरूरत है, इस बारे में बात की है. टीम को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा हुई है.’
‘वह बहुत सारे चुटकुले सुनाते हैं’
गौतम को काफी गंभीर व्यक्ति माना जाता है. लेकिन रोहित ने नए कोच के बारे में कहा, ‘गौती भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजेदार चीजें करते हैं, बहुत सारे चुटकुले सुनाते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें उनके निजी व्यक्तित्व के बारे में बात करनी चाहिए जैसे कि वह हंसते हैं या नहीं. हर किसी का अपना तरीका होता है.’राहुल द्रविड़ की जगह गंभीर को हेड कोच बनाया गया है. द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल टी20 विश्व कप था.
Tags: Gautam gambhir, IND vs SL, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 20:14 IST