4.3 C
Munich
Thursday, November 28, 2024

Mahendra Singh Dhoni : क्या इस वजह से धोनी की जर्सी का नंबर है 7? अल्मोड़ा के इस गांव से है कनेक्शन!

Must read


अल्मोड़ा. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और ‘कैप्टन कूल’ के नाम से फेमस महेंद्र सिंह धोनी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी को आपने भारतीय टीम और वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग की तरफ खेलते हुए जरूर देखा होगा. महेंद्र सिंह धोनी को हमेशा 7 नंबर वाली जर्सी में देखा जाता है. ऐसे में फैंस के मन में एक सवाल हमेशा होता है कि माही हमेशा 7 नंबर वाली जर्सी ही क्यों पहनते हैं. अब इसे आप इत्तेफाक कहेंगे या फिर किस्मत. जी हां, हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी के पैतृक गांव के मकान का नंबर भी 7 है. लोकल 18 के संवाददाता ने जब इस संयोग को अपने कैमरे में कैद किया तो हम भी हैरान रह गए. महेंद्र सिंह धोनी के मकान का नंबर 7 क्यों है इस विषय में लोकल 18 ने ग्राम प्रधान से खास बातचीत की.

ल्वाली के ग्राम प्रधान दिनेश सिंह धोनी ने बताया कि इससे हम इत्तेफाक भी बोल सकते हैं या फिर किस्मत, क्योंकि उनकी जर्सी नंबर 7 और उनके पैतृक गांव में मकान नंबर भी 7 है. दरअसल, ग्राम पंचायत में जितने मकान आते हैं उनकी संख्या के अनुसार घर का नंबर दिया जाता है. वर्तमान में 35 से 40 मकान यहां पर मौजूद हैं. जिनमें मकान संख्या अंकित है. इत्तेफाक से ही महेंद्र सिंह धोनी के मकान नंबर 7 मिला है. ग्राम प्रधान ने ये भी बताया कि करीब 20 साल पहले यह नंबर आवंटित किए गए थे.

7 नंबर की जर्सी रिटायर
ग्राम प्रधान दिनेश धोनी ने बताया कि वर्तमान में गांव में 20 से 22 परिवार रह रहे हैं. जिसमें से करीब 15 परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं. गौरतलब हाई कि महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में भारतीय टीम के लिए अपना पहला वनडे मैच खेला था. धोनी 7 नंबर की जर्सी में खेलते हुए नजर आते है. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने धोनी के जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर दिया है. धोनी के सम्मान में बीसीसीआई बोर्ड ने यह फैसला लिया यानी माही भाई की प्रतिष्ठित नंबर 7 की जर्सी अब किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी के लिए उपलब्ध नहीं होगी.

FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 16:08 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article