6.4 C
Munich
Monday, December 11, 2023

WHO ने जारी की रिपोर्ट- कोरोना से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 283000 पार

Must read

वाशिंगटन न्यूज़ : कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में 4261 मौतें हुईं जिससे कुल मौतों का आंकडा 283000 के पार कर गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने बुधवार को यह जानकारी दी। WHO ने कहा कि दुनिया भर में कुल संक्रमितों की संख्या 4,088,848 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 82,591 मामले सामने आए हैं जबकि मौतों की संख्या 283,153 हो गई है। अधिकांश संक्रमितों के मामले यूरोप में दर्ज किए गए हैं, जहां इनकी संख्या 1,755,790 है और यहां कुल 157,880 मौतें हुई हैं। WHO ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक कोरोना के कुल 4,247,709 मामले सामने आए हैं जबकि 290838 लोगों की मौतें हो चुकी हैं और 1485,134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article