15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

टी20I का सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर कौन? राशिद या कुलदीप यादव, जानें नंबरों की जुबानी

Must read


नई दिल्‍ली. टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता में इतनी तेजी से इजाफा हुआ है कि इसके कारण टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट का वजूद खतरे में नजर आ रहा है. टी20 फॉर्मेट आज की व्‍यस्‍तता भरी जिंदगी में क्रिकेटप्रेमियों को लुभा रहा है. इसकी वजह इसमें चौकों-छक्‍कों की झड़ी लगने के साथ ही महज 40 ओवर्स में मैच का नतीजा निकलना है. बैटरों की जहां इस फॉर्मेट में ‘बल्‍ले-बल्‍ले’ है, वहीं बॉलर्स संघर्ष करते नजर आते हैं. यही कारण है कि प्रति ओवर 7 या इसके कम रन खर्च करने वाले बॉलर्स की इस फॉर्मेट में खूब पूछपरख होती है. कुछ बॉलर्स ऐसे भी हैं जो रनों के लिहाज से बेहद ‘कंजूस’ होने के साथ ही विकेट लेने में भी कामयाब हो रहे हैं. आश्‍चर्यजनक रूप से इसमें तेज गेंदबाजों से ज्‍यादा संख्‍या स्पिनरों की है. इन स्पिनरों में अफगानिस्‍तान के राशिद खान, भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा प्रमुख हैं.

यह सभी स्पिनर जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्‍डकप में निगाहों के केंद्र होंगे. मौजूदा समय में टी20I का सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर कौन है, इसे लेकर फैंस की राह बंटी हुई है. ज्‍यादातर क्रिकेटप्रेमी, राशिद खान को टी20 (और वनडे का भी) का सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनर मानते हैं. वैसे ‘नंबर्स’ पर नजर डालें तो भारत के कुलदीप यादव, अफगानिस्‍तान के इस रिस्‍ट स्पिनर से फिलहाल कुछ आगे नजर आ रहे हैं. ‘चाइनामैन’ कुलदीप जहां बॉलिंग औसत और स्‍ट्राइक रेट (प्रति विकेट कितनी गेंदें फेंकी) में राशिद से बेहतर हैं, वहीं इकोनॉमी (प्रति ओवर दिए गए रन) में अफगानी स्पिनर आगे हैं. इस बात को भी ध्‍यान में रखना जरूरी है कि राशिद (85 मैच) ने कुलदीप (35 मैच) की तुलना में दोगुने से अधिक मैच खेले हैं. कमर की सर्जरी के बाद उन्‍होंने मार्च में ही क्रिकेट में वापसी की है और अभी अपने सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के आसपास नहीं हैं. IPL 2024 में भी राशिद का अब तक का बॉलिंग प्रदर्शन साधारण ही रहा है.

चेन्‍नई में जन्‍मा बॉलर ले चुका T20 वर्ल्‍डकप में हैट्रिक, एक बॉलर ने तो लिए हैं चार गेंद पर 4 विकेट

बॉलिंग औसत में कुलदीप यादव सर्वश्रेष्‍ठ

आईसीसी के फुल मेंबर देशों के प्‍लेयर्स के टी20I में सर्वश्रेष्‍ठ बॉलिंग औसत की बात करें तो कुलदीप यादव पहले और राशिद खान दूसरे स्‍थान पर हैं. कुलदीप ने अब तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14.10 के औसत से 59 विकेट हासिल किए हैं जबकि राशिद ने 85 टी20I में 14.27 के औसत से 138 विकेट अपने नाम किए हैं. दोनों ही बॉलर दो-दो बार पारी में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं लेकिन पारी में चार विकेट लेने के मामले में राशिद (5 बार) का रिकॉर्ड कुलदीप (एक बार) से बेहतर है.

क्रिकेटर जिनका चोट या स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से खत्‍म हुआ करियर, एक तो था भारत का कप्‍तान

स्‍ट्राइक रेट में भी कुलदीप बेहतर लेकिन राशिद..

T20I, ICC T20 World Cup,T20 World Cup 2024, ICC Men's T20 World Cup, 2024, Kuldeep Yadav,Team India, IPL 2024, Rashid Khan, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, राशिद खान, कुलदीप यादव, टी20 इंटरनेशनल, आईपीएल 2024

बॉलिंग औसत के अलावा इकोनॉमी में भी कुलदीप के आंकड़े राशिद से कुछ बेहतर हैं. बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर कुलदीप का स्‍ट्राइक रेट 12.54 का है जबकि राशिद का 14.10 का यानी कुलदीप ने औसतन हर 12.54 गेंद पर विकेट लिया है जबकि राशिद ने औसतन हर 14.10 गेंद पर. बॉलिंग औसत और स्‍ट्राइक रेट में यदि कुलदीप भारी पड़ रहे हैं तो इकोनॉमी में राशिद के आंकड़े बेहतर हैं. अफगानिस्‍तान के इस लेग ब्रेक बॉलर ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रति ओवर औसतन 6.07 रन खर्च किए है जबक‍ि कुलदीप ने 6.74 रन.

59 ओवर का स्पेल, टेस्‍ट में नॉनस्‍टाप गेंदबाजी का रिकॉर्ड भारतीय बॉलर के नाम

दोनों अलग-अलग शैली के बॉलर
राशिद और कुलदीप, दोनों ही अलग-अलग शैली के बॉलर हैं. राशिद गेंदों के ज्‍यादा टर्न नहीं कराते लेकिन हवा में बेहद तेज हैं और अपनी गति से बैटरों को ‘छलते’ हैं. स्‍टंप-टू-स्‍टंप बॉलिंग करने वाले राशिद की गुगली को ‘पढ़ने’ में नामी बैटर भी गच्‍चा खा जाते हैं. दूसरी ओर, कुलदीप की तरह बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर (चाइनामैन) इस समय विश्‍व क्रिकेट में बेहद कम हैं. गुगली और wrong’un  कुलदीप की बॉलिंग के खास ‘अस्र’ हैं. गेंदों की गति में बदलाव करके और अपनी फ्लाइट से भी वे विपक्षी बैटरों के लिए मुश्किलें पैदा करते हैं. कुलदीप और राशिद, दोनों इस समय आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. कुलदीप जहां दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम का हिस्‍सा हैं वहीं राशिद गुजरात टाइटंस का.

‘यूं ही नहीं कोई विराट बन जाता’, टी20 WC में खूब गरजा है ‘किंग कोहली’ का बल्‍ला

मौजूदा बॉलर्स में हसरंगा तीसरे स्‍थान पर
मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे फुल मेंबर देशों के प्‍लेयर्स में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा बॉलिंग औसत में तीसरे नंबर पर हैं. हसरंगा ने अब तक 65 टी20I में 104 विकेट लिए हैं. उनका बॉलिंग औसत 15.56 का है जबकि इकोनॉमी 6.84 की. हसरंगा स्‍ट्राइक रेट (13.65) में राशिद खान से बेहतर हैं. हसरंगा तीन बार पारी में चार विकेट हासिल कर चुके हैं लेकिन टी20I में एक पारी में 5 विकेट लेने का उनका कॉलम फिलहाल खाली है. अपने डेब्‍यू वनडे में हैट्रिक लेने वाले हसरंगा टी20 वर्ल्‍डकप 2021 में भी हैट्रिक ले चुके हैं. माना जा रहा है कि वेस्‍टइंडीज और अमेरिका के विकेट स्पिन बॉलर्स के लिए मददगार साबित होंगे, ऐसे में टी20 वर्ल्‍डकप में कुलदीप, राशिद और हसरंगा अपनीटीमों के लिए ‘ट्रंप कॉर्ड’ साबित हो सकते हैं. भारत की 15 सदस्‍यीय टीम में रिस्‍ट स्पिनर युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं जो T20I में देश की ओर से सर्वाधिक विकेट (96) ले चुके हैं.

सैंडपेपर, धूल, मिंट और ‘माउथवर्क’..बॉल टेम्‍परिंग के अजब तरीके,  उलझ चुके कई दिग्‍गज

पहली बार टी20 वर्ल्‍डकप में खेलेंगे कुलदीप
राशिद खान ने तीन टी20 वर्ल्‍डकप के 15 मैचों में अब तक 16.17 के औसत और 6.37 की इकोनॉमी से 23 विकेट लिए हैं, इस दौरान 9 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा है. इसी तरह वानिंदु हसरंगा ने दो टी20 वर्ल्‍डकप के 16 मैचों में 11.45 के बेहतरीन औसत और 5.81 की इकोनॉमी से 31 विकेट झटके हैं, इस दौरान 8 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है. कुलदीप यादव पहली बार टी20 वर्ल्‍डकप में खेलेंगे. जाहिर है पिछले साल के वनडे वर्ल्‍डकप की तरह टी20 के इस बड़े टूर्नामेंट को भी वे अपने लिए यादगार बनाना चाहेंगे. बता दें, कुलदीप ने वनडे वर्ल्‍डकप के 10 मैचों में 24.53 की औसत से 15 विकेट हासिल किए थे, इस दौरान उनकी इकोनॉमी 4.32 की रही थी.

Tags: Icc T20 world cup, IPL 2024, Kuldeep Yadav, Rashid khan, T20 World Cup, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article