10.4 C
Munich
Thursday, February 20, 2025

कौन है वो महिला क्रिकेटर… जिसपर ICC ने 5 साल का लगाया बैन

Must read


Last Updated:

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला क्रिकेटर को मैच फिक्सिंग के आरोपों में बैन किया गया है.शोहेली अख्तर बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर हैं जिनपर वर्ल्ड कप के दौरान मैच फिक्स करने का दोषी पाया गया है.

महिला क्रिकेट में पहली बार आया ऐसा मामला.

नई दिल्ली. आईसीसी ने महिला क्रिकेटर को 5 साल के लिए बैन कर दिया है. इस महिला क्रिकेटर पर मैच फिक्सिंग के आरोप हैं.बांग्लादेश की क्रिकेटर शोहली अख्तर भ्रष्टाचार के आरोपों में आईसीसी की ओर से बैन होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.उन्हें 2023 टी20 विश्व कप के दौरान मैच फिक्स करने का प्रयास करने का दोषी पाया गया. 36 वर्षीय शोहेली पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया. ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली शोहेली ने बांग्लादेश के लिए दो वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के पांच प्रावधानों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की.

ये आरोप महिला टी20 विश्व कप के मैचों के दौरान किए गए भ्रष्ट संपर्कों से संबंधित थे. हालांकि वह उस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम का हिस्सा नहीं थीं. शोहेली अख्तर (Shohely Akhter) आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश के लिए खेली थी. शोहेली ने संहिता के नियम 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.7 के उल्लंघन के आरोपों और 10 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले पांच साल के प्रतिबंध को स्वीकार किया. एसीयू (भ्रष्टाचार रोधी इकाई) की जांच 14 फरवरी 2023 को शोहेली की फेसबुक मैसेंजर पर एक क्रिकेटर के साथ बातचीत के इर्द-गिर्द केंद्रित थी जिसे आईसीसी द्वारा ‘खिलाड़ी ए’ के रूप में पहचाना गया है.

रोहित शर्मा शहर का नया बादशाह, हिटमैन ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड तो यूनिवर्स बॉस का आया जवाब, बोले- खेल को मनोरंजन…

जांच के दौरान एसीयू ने पाया कि 14 फरवरी को महिला टी20 विश्व कप में बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले शोहेली ने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से अपनी दोस्त और टीम की साथी से संपर्क किया जिसमें उसने उसे भविष्य के बांग्लादेश के मैचों में फिक्सिंग करने के लिए सहमत होने के लिए मनाने की कोशिश की. जांच के अनुसार शोहेली ने टीम की साथी को बताया कि उसका रिश्ते का भाई अपने फोन पर सट्टा लगाता है और उसने उससे पूछा है कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हिट विकेट आउट होगी.

शोहेली ने उक्त खिलाड़ी से यह भी कहा कि अगर वह फिक्सिंग करती है तो उसे 20 लाख बांग्लादेशी टका का भुगतान किया जाएगा और यह पैसा उसके रिश्ते के भाई द्वारा दांव पर लगाई गई राशि से बनाया जाएगा. आईसीसी की जांच के अनुसार शोहेली ने अपनी टीम की साथी से यह भी कहा कि अगर 20 लाख टका पर्याप्त नहीं है. तो उसका भाई उसे और अधिक भुगतान कर सकता है. और उससे वादा किया कि पूरी गोपनीयता बनाए रखी जाएगी. जिसमें उसके संदेशों को मिटाना भी शामिल है. हालांकि जिस खिलाड़ी से संपर्क किया गया था उसने ना केवल प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया बल्कि मामले की सूचना तुरंत एसीयू को दी.

homecricket

कौन है वो महिला क्रिकेटर… जिसपर ICC ने 5 साल का लगाया बैन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article