0.9 C
Munich
Thursday, December 12, 2024

कौन हैं देवजीत? जिन्हें बनाया गया BCCI का अंतरिम सचिव, जय शाह वाला करेंगे काम

Must read



नई दिल्ली. देवजीत सैकिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कार्यवाहक सचिव बनाए गए हैं. उन्हें बोर्ड के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने इस पद पर नियुक्त किया. सैकिया जय शाह का की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए अध्यक्ष का पद संभाला है.असम के रहने वाले सैकिया पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं. वह फिलहाल बीसीसीआई के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत थे.बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है. यह बीसीसीआई के नियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक के लिए अस्थायी व्यवस्था है. समझा जाता है कि सैकिया अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे. और इसके बाद स्थायी रूप से सचिव की नियुक्ति की जाएगी.

जय शाह (Jay Shah) ने 1 दिसंबर, 2024 को आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था. वह इस वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय हैं. 36 साल के शाह पिछले पांच वर्षों से बीसीसीआई सचिव पर नियुक्त थे. शाह ने ICC में न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ली, जो लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं थे.

WPL 2025 ऑक्शन का डेट हुआ फाइनल… 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, 91 भारतीय शामिल

सिराज की एडिलेड में हुई हूटिंग… लोकल ब्वॉय के जश्न में विलेन बना भारतीय पेसर, गुस्से पर ट्रेविस हेड ने तोड़ी चुप्पी

देवजीत सैकया का क्रिकेट करियर
देवजीत सैकया (Devajit Saikia) का जन्म 1969 में गुवाहाटी में हुआ था.वह 2019 में बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी बने. जब सैकिया भारतीय बोर्ड के ज्वॉइंट सेक्रेटरी बने उस समय गांगुली प्रेसिडेंट थे.उन्हें असम टीम की ओर से साल 1984 में सीके नायडु ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला. वह असम अंडर-19 टीम का 1989 तक हिस्सा रहे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ वह ईस्ट जोन की ओर से भी खेल चुके हैं.

देवजीत सैकिया ने विकेटकीपर के तौर पर असम के लिए रणजी खेला
देवजीत सैकिया ने बतौर विकेटकीपर 1991 में असम के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया. देवजीत ने 21 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट छोड़कर पढ़ाई पर फोकस किया. इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री करने के बाद उन्होंने लॉ की डिग्री ली और वकील बन गए. सैकिया वकीलों के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं.

Tags: BCCI Cricket, Jay Shah



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article