नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2024 का 19वां मैच वेस्टइंडीज और युगांडा (West Indies vs Uganda) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. कैरेबियाई टीम ने युगांडा को 134 रन से हराया. पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने युगांडा को 174 रन का लक्ष्य दिया था. चेज करते हुए युगांडा की टीम 12 ओवर में 39 रन ही बना सकी. युगांडा के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हौसेन ने इस मैच में कुल 5 विकेट लिए.
पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. टीम के लिए ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ओपनिंग करने के लिए आए. किंग 13 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं, चार्ल्स ने 42 गेंदों में 44 रन बनाए. निकलस पूरन ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए. कप्तान पॉवेल ने 18 में 23, रदरफोर्ड ने 16 में 22 तो वहीं, धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में 30 रन की पारी खेली. इस तरह वेस्टइंडीज का स्कोर 173 रन तक पहुंचा. युगांडा के लिए कप्तान मसाबा ने 2 विकेट लिए. वहीं, रामजानी, क्येवुता और नकरानी को भी 1-1 विकेट मिला.
IND vs PAK: भारत-पाक मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का पुराना वीडियो वायरल, कहा- पाकिस्तान का कोच बना तो…
अब चेज करने की बारी युगांडा की आई. युगांडा के लिए कोई भी खिलाड़ी डबल डिजिट स्कोर नहीं बना सका. ओपनिंग करने उतरे रोजर मुकासा और साइसन सेजी बुरी तरह से फ्लॉप रहे. मुकासा ने 2 गेंदों में 0 रन बनाए. तो वहीं, सेजी 4 पर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर आए ओबुया ने 6, चौथे पर आए रमजानी ने 5 रन बनाए. कप्तान ब्रायन मसाबा का भी बल्ला नहीं बोला. वह 4 गेंद में 1 रन बनकर आउट हो गए. इस तरह युगांडा की टीम 39 रन पर ऑल आउट हो गई.
अकील हौसेन की शानदार गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हौसेन ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 रन दिए और कुल 5 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.75 की रही. अकील के अलावा रोमारियो रदरफोर्ड ने 1, आंद्रे रसेल ने भी 1, गुडाकेश मोटी ने भी 1 तो वहीं, अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट लिया.
Tags: T20 World Cup, West indies
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 08:55 IST