Last Updated:
The Family Man season 3 Official Annoucement: जिस चीज का लोगों को काफी समय से इंतजार था, वो अब आ गया है, जीं हा हम बात कर रहे हैं ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की. इस सीरिज का टीजर जारी कर दिया गया है, जिसे देख फैंस की…और पढ़ें
‘द फैमिली मैन 3’ की हुई घोषणा…(फोटो साभार- amazon prime)
हाइलाइट्स
- प्राइम वीडियो ने कर दिया ‘द फैमिली मैन 3’ का ऐलान
- ‘द फैमिली मैन 3’ में श्रीकांत की वापसी से मचेगा कोहराम
- द फैमिली मैन 3’ में दिखेगा भारत बनाम चीन का डिजिटल वॉर
The Family Man season 3 Official Annoucement : प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करके फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. मनोज बाजपेयी के फैंस लंबे वक्त से इस थ्रिलर सीरीज की वापसी का इंतजार कर रहे थे और अब ये साफ हो चुका है कि शो जल्द ही 2025 में दस्तक देने वाला है. हालांकि, अभी सटीक तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
नए चेहरों के साथ नया मिशन
इस बार कहानी को और दिलचस्प बनाने के लिए कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई है. ‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत और निम्रत कौर इस सीजन में शामिल हो चुके हैं. वहीं, प्रियामणि फिर से श्रीकांत की पत्नी के रोल में नजर आएंगी, जो हर सीजन में इमोशनल एंगल को मजबूती देती हैं.
” isDesktop=”true” id=”9342629″ >
राज एंड डीके का यूनिवर्स और भी बड़ा होगा
क्यों खास है ‘The Family Man 3’?
इमोशन और सस्पेंस का संतुलन: श्रीकांत के फैमिली ड्रामा के साथ मिशन मोड का कॉन्ट्रास्ट लोगों को जोड़कर रखता है.
टॉप क्लास एक्टिंग: मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, निम्रत कौर जैसी स्टारकास्ट शो को अलग स्तर पर ले जाती है.