4.6 C
Munich
Monday, February 24, 2025

'पछतावा है, इंतजार करना चाहिए था', OTT पर रिलीज करनी पड़ी थी अक्षय कुमार की फिल्म, छलका डायरेक्टर का दर्द

Must read


नई दिल्ली. सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘अतरंगी रे’ साल 2021 में आई थी. इसमें सारा अली खान और साउथ स्टार धनुष ने काम किया था. हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी. उस वक्त दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली थी, जिसकी वजह से सिनेमाघरों को बंद कर दिया था. हाल ही में डायरेक्टर आनंद एल राय अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लेकर खुलकर बात की. उन्हें इस बात का पछतावा है कि थिएटर्स में ‘अतरंगी रे’ की रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना चाहिए था.

जूम के साथ इंटरव्यू के दौरान आनंद एल राय ने बताया कि उन्हें ‘अतरंगी रे’ को थिएटर्स में न रिलीज कर पाने का अफसोस है. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास उस समय अतरंगी रे की डिजिटल रिलीज के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था.’ आनंद एल राय ने बताया कि उन्हें बड़े पर्दे पर फिल्म को रिलीज न करने का पछतावा है. उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे कुछ और समय तक इंतजार न कर पाने का अफसोस है. मुझे आम तौर पर पछतावा नहीं होता है, लेकिन अतरंगी रे को लेकर ऐसा एहसास हुआ कि मुझे इंतजार करना चाहिए था.’

बड़े पर्द की हकदार थी ‘अतरंगी रे’
आनंद एल राल ने आगे कहा, ‘उस इमोशन के लिए डार्क रूम (थिएटर) की जरूरत थी. फिल्म को 2 घंटे की अटेंशन चाहिए थी. अतरंगी रे बड़े पर्दे की हकदार थी, लेकिन यह सब भाग्य का खेल है. जीवन ऐसे ही आगे बढ़ता है. उस फिल्म के लिए मुझे अब भी बहुत प्यार मिलता है. लेकिन हां, वो एक्सपीरियंस लोगों को बड़ी स्क्रीन मिलना चाहिए था.’

ओटीटी पर उठा सकते हैं फिल्म का लुत्फ
गौरतलब है कि सारा अली खान और धनुष की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार ने कैमियो किया था. यह तीनों सितारों की पहली फिल्म थी. ‘अतरंगी रे’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिसंबर, 2021 में रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस से खूब प्यार मिला था. अगर ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होती, तो शायद बड़ी कामयाब साबित सकती थी. इस फिल्म की कहानी हिमांशू शर्मा ने लिखी थी. आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म ‘शंकर’ लेकर आ रहे हैं. इसमें साउथ स्टार धनुष हीरो होंगे.

Tags: Akshay kumar, Dhanush Movie, Entertainment news., Sara Ali Khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article