17.7 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना, बांग्लादेश से वॉर्मअप मैच शनिवार को

Must read


हाइलाइट्स

विराट कोहली 5 दिन बाद अमेरिका के लिए हुए रवाना टीम इंडिया ने 2 बैच में टी20 विश्व कप के लिए उड़ान भरी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना हो गए. स्टार बल्लेबाज कोहली ने लंबे और थकाऊ आईपीएल 2024 सीजन के बाद यूएसए जाने में देरी करने का फैसला किया था. भारतीय दल ने दो बैच में जाने का फैसला किया था. पहला बैच कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में 25 मई को रवाना हुआ. जबकि दूसरा बैच दो दिन बाद गया. विराट के लिए आईपीएल 2024 बेहतरीन रहा. उनका बल्ला जमकर हल्ला बोला. उन्होंने हाल में संपन्न आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे ज्यादा 741 रन बनाए. उन्हें ऑरेंज कैप से नवाजा गया. हालांकि उनकी टीम आरसीबी प्लेऑफ से आगे नहीं जा पाई.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने किसी भी बैच के साथ यात्रा न करने का फैसला किया था. इसके बजाय उन्होंने कुछ समय के लिए भारत में ही रहने का फैसला किया. इस 5 दिन की देरी ने उन्हें खुद को रिचार्ज करने और अपने परिवार और दोस्तों के साथ मैदान के बाहर कुछ कीमती समय बिताने का मौका दिया. हालांकि, अब जब वह टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो गए हैं, तो हम एक ऊर्जावान और आक्रामक विराट कोहली को देखेंगे जो हर चुनौती का डटकर सामना करने के लिए तैयार हैं.

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना, बांग्लादेश से वॉर्मअप मैच शनिवार को, बोले- ये नहीं कहूंगा कि लोगों को…

क्या वर्ल्ड कप देखने के लिए खराब करनी होगी नींद? कब शुरू होंगे मुकाबले, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article