16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

VIDEO: 'सुपरमैन' सी छलांग, एक हाथ से लपक लिया कैच, रिजवान हैरान

Must read


हाइलाइट्स

मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर आउट हुए स्टीवन टेलर ने स्लिप में रिजवान का एक हाथ से कैच लपका

नई दिल्ली. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में मेजबान अमेरिका के सामने है. दोनों टीमें डलास के ग्रैंड पियरे स्टेडियम में आमने सामने हैं. इस मुकाबले में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. मेजबान यूएसए का पहले गेंदबाजी का फैसला उस समय सही साबित होता हुआ दिखाई दिया जब उसने 14 के कुल स्कोर पर पाकिस्तान के 2 विकेट गिरा दिए. इस बीच अमेरिका के फील्डर स्टीवन टेलर ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर दुनिया हैरान रह गई. पाक ओपनर मोहम्मद रिजवान को स्टीवन टेलर ने स्लिप में एक हाथ से कैच लपकर ‘सुपरमैन’ की याद दिला दी.

पाकिस्तान की पारी का दूसरा ओवर भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरव नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) लेकर आए. सौरव ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पवेलियन भेज दिया. नेत्रवलकर की गेंद रिजवान के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई जहां पहले से स्टीवन टेलर मुस्तैद थे. टेलर ने अपनी दायीं ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया. टेलर के इस अद्भुत कैच को देखकर रिजवान सहित पूरी दुनिया हैरान रह गई. रिजवान 8 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए.

VIDEO: डेल स्टेन कौन है? खूंखार बॉलर को अमेरिकन सीखा रहे गेंदबाजी, लोग बोले- अब कोहली को कवर ड्राइव मारना सिखाएंगे

T20 World Cup 2024: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, फिंच भी छूट गए पीछे, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article