-1.3 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

भारतीय टीम का कोच नहीं बनना चाहते वीरेंद्र सहवाग, बताई क्या है वजह

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने बेबाक बयान की वजह से जाने जाते हैं. इस धुरंधर ने अपने बयान से एक बार फिर सुर्खियां बटोरी है. उन्होंने साफ कहा है कि वो इस समय भारतीय टीम का कोच नहीं बनना चाहते हैं. अगर इंडियन प्रीमियर लीग की किसी टीम ने प्रस्ताव दिया तो जरूर इसके बारे में सोचूंगा. सहवाग ने बताया कि वह क्यों टीम इंडिया का कोच बनने में रूचि नहीं रखते हैं.

अमर उजाला से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, भारतीय टीम तो नहीं आईपीएल के किसी टीम के कोच का प्रस्ताव आता है तो जरूर देखूंगा. इंडियन टीम का कोच बना तो फिर से मेरा वही पुराना रुटीन हो जाएगा जो 15 साल तक क्रिकेट खेलते हुए रहा. साल के 8 महीने घर से बाहर रहना पड़ता है. अभी मेरे बच्चे छोटे हैं. 14 और 16 साल की उम्र के हैं मेरी जरूरत है उनको. वो दोनों ही क्रिकेट खेलते हैं. एक ऑफ स्पिनर है और एक ओपनिंग बैट्समैन है. उनको क्रिकेट सिखाना है और आगे खिलाना है.

वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के कोच के लिए आवेदन दिया था लेकिन तब रवि शास्त्री को इस पद के लिए चुना गया था. इसके बाद उन्होंने फिर इस पद के लिए रूचि नहीं दिखाई. इंडियन प्रीमियर लीग में भी सहवाग बतौर कोच काम कर चुके हैं. उनको पंजाब किंग्स ने मेंटोर बनाया था लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम की सह मालिक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा से उनके बहस की खबरें भी सामने आई थी. हालांकि इसको लेकर किसी ने पुष्ठी नहीं की. सहवाग ने पंजाब की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पद छोड़ दिया था. 2018 के बाद से वह किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं.

सहवाग ने कहा, अभी मुझे अपने बच्चों को साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना है. अगर मैं भारतीय टीम के कोच की तरफ देखूं तो वो 8 महीने बाहर रहते हैं. वो समय मैं उनको साथ नहीं रह पाउंगा. अगर किसी आईपीएल टीम के कोच या मेंटोर का प्रस्ताव आता है तो जरूर सोचूंगा उसके बारे में.

FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 10:52 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article