9.9 C
Munich
Saturday, October 26, 2024

फोटो में दिख रहा ये क्रिकेटर कौन है? जिससे थर-थर कांपते थे गेंदबाज, ठोक चुका है 35 से भी ज्यादा शतक, पहचानों तो जानें

Must read


नई दिल्ली. फोटो में दिख रहा ये क्रिकेटर कौन है? आप में से कई लोग इसी सवाल का जवाब जानने के लिए यहां हैं. हो सकता है कि कुछ लोगों ने इसका जवाब ढूंढ भी लिया हो. जिन्हें नहीं पता कि ये क्रिकेटर कौन है उन्हें बता दें कि फोटो दिख रहा ये बच्चा (लेफ्ट में) भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हैं. वहीं. उनके राइट में दिख रहा बच्चा उनका बेटा आर्यावीर सहवाग है. सहवाग ने यह फोटो साल 2017 में ही शेयर की थी.

वीरेंद्र सहवाग ने साल 2017 को यह फोटो एक्स पर डाली थी. सहवाग ने लिखा था,” तस्वीर 1-वीरेंद्र सहवाग, तस्वीर 2-आर्यवीर सहवाग. हर पिता को याद रखना चाहिए कि एक दिन उसका बेटा उसकी सलाह के बजाय उसके खुद के उदाहरण का प्रयोग करेगा. सहवाग और उनके बेटे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. आज भी यह फोटो एक्स पर उपलब्ध है.

वीरेंद्र सहवाग से कांपते थे गेंदबाज
वीरेंद्र सहवाग भारत के सबसे खतरनाक ओपनर माने जाते थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 35 से भी अधिक यानी 38 शतक लगाए हैं. सहवाग ने अपना डेब्यू साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच से किया था. लेकिन उस मैच में वो 1 रन पर ही आउट हो गए थे. शोएब अख्तर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया था. 2001 में सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. जहां पहली ही पारी में उन्होंने शतक लगा दिया था. सहवाग ने 105 रन की पारी खेली थी.

साल 2005 में सहवाग ने एक ओवर में 26 रन ठोक दिए थे. 2006 में कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में इंडियन ऑयल कप के फाइनल के दौरान सहवाग ने एक ओवर में 26 रन मारे थे. भारतीय टीम नाइट मैच में श्रीलंका द्वारा निर्धारित 282 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहाी थी. छठे ओवर में सहवाग ने दिलहारा फर्नांडो के ओवर में 26 रन की पारी खेली थी. जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल थे. हालांकि, भारत यह मैच सिर्फ 18 रनों से हार गया था. सहवाग 48 रन बनाकर आउट हो गए थे.

FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 05:56 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article