6 C
Munich
Thursday, November 7, 2024

क्लीन स्वीप के बाद रोहित एंड कंपनी पर साधा निशाना, वीरेंद्र सहवाग ने हार की बताई बड़ी वजह-'टेस्ट क्रिकेट में…'

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विध्वंसक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आगाह किया है. वीरू ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों को अपने खेल के स्तर को ऊंचा उठापने की जरूरत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज असफल रहे. मेहमान टीम के स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए जूझते रहे. अपने घर में टीम इंडिया की इस हालत को देखकर दिग्गज हैरान और परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि आखिर स्पिन खेलने के माहिर बल्लेबाज इस कला को भूल कैसे गए. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सभी कीवी स्पिनर्स के सामने असहाय नजर आए.

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ अपने खेल के स्तर को ऊंचा करने की सलाह देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे लिए समर्थक के रूप में टीम का समर्थन करना अनिवार्य है. लेकिन यह हमारी टीम का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है. निश्चित रूप से स्पिन को खेलने के कौशल में सुधार करने की जरूरत है. कुछ प्रयोग छोटे प्रारूप में अच्छे लगते है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका अनावश्यक प्रयोग वास्तव में खराब था.’

‘क्या बिना तैयारी के मैच खेलने गए थे?’ टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर भड़के सचिन, उठाए कई सवाल

कौन- कौन हैं हार के दोषी… एक्शन मोड में बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दिग्गजों पर गिर सकती है गाज

24 साल बाद भारत का घर में हुआ सूपड़ा साफ
भारत को मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 25 रन से हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया. टेस्ट में 1999-2000 के बाद भारतीय टीम का पहली बार सूपड़ा साफ हुआ है. टीम को तब दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया था. यह पहली बार है जब भारत को कम से कम तीन मैचों की सीरीज की सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में यह भारत की पांचवीं हार है. जिससे उसके अंक प्रतिशत (पीसीटी) में बड़ी गिरावट आई. टीम का अंक प्रतिशत 62.82 से खिसक कर 58.33 हो गया.

57 में से 37 विकेट न्यूजीलैंड के स्पिनर ने लिए
मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘टॉम लैथम और न्यूजीलैंड की टीम को वह करने के लिए बधाई. जो भारत आने वाली हर टीम के लिए एक सपना है. और कोई अन्य इस तरह से जीत नहीं सका.’ स्पिन खेलने की भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने सीरीज में 57 में से 37 विकेट झटके. वह भी तब पहले टेस्ट को तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर खेला गया था. वामहस्त स्पिनर मिचेल सैंटनर ने पुणे में दूसरे टेस्ट में 13 जबकि मुंबई में तीसरे टेस्ट में एजाज पटेल ने 11 विकेट लिए.

Tags: Gautam gambhir, India vs new zealand, Rohit sharma, Virender sehwag



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article