1.5 C
Munich
Friday, March 28, 2025

विराट कोहली का दोस्त IPL में करेगा अंपायरिंग, पंजाब किंग्स के खेला, अब बनाएगा अनोखा रिकॉर्ड

Must read


Last Updated:

विराट कोहली के पुराने दोस्त तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल में अंपायरिंग करते नजर आएंगे. तन्मय आईपीएल में खेलने और अंपायरिंग करने वाले पहले व्यक्ति बनेंगे.

विराट कोहली और साथियों के साथ तन्मय श्रीवास्तव. (Photo: Tanmay Srivastava instagram)

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली का दोस्त आईपीएल में अंपायरिंग करेगा.
  • तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल के अंपायरिंग ग्रुप में शामिल.
  • आईपीएल 2009 में खेल चुके हैं यूपी के तन्मय श्रीवास्तव.

नई दिल्ली: विराट कोहली का पुराना दोस्त आईपीएल में अनोखा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. यह रिकॉर्ड ऐसा है जो 17 साल पुरानी यादें ताजा कर देगा. किंग कोहली की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल में अंपायरिंग करते नजर आएंगे. तन्मय आईपीएल में पजाब किंग्स के लिए खेल भी चुके हैं. तन्मय श्रीवास्तव अब जब मैदान पर उतरेंगे तो ऐसे पहले व्यक्ति बन जाएंगे जो आईपीएल में खेला भी है और अंपायरिंग भी की है.

भारत ने 17 साल पहले विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीता था. इस टीम में रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे के अलावा तन्मय श्रीवास्तव भी थे. कोहली, जडेजा और मनीष तो अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं. तन्मय श्रीवास्तव अब इसमें 16 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. तन्मय श्रीवास्तव बीसीसीआई-क्वालीफाइड अंपायर के रूप में अपनी नई शुरुआत करेंगे.

IPL 2025: पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर की लग सकती है लॉटरी, आईपीएल में बैकडोर से हो सकती है एंट्री

कोहली-धोनी-रोहित… 10 प्लेयर जो पहले आईपीएल से 2024 तक हर एडिशन में खेले, 8 इस बार भी उतरेंगे मैदान पर

तन्मय श्रीवास्तव 2008 में खेले गए अंडर-19 फाइनल में भारत के टॉप स्कोरर रहे थे. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें आईपीएल में जगह मिली थी. तन्मय इसके बाद तीन आईपीएल टीमों किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), कोच्चि टस्कर्स और डेक्कन चार्जर्स के सदस्य रहे. हालांकि, उनका आईपीएल करियर उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा. वे सिर्फ 7 मैच खेल पाए. आईपीएल के साथ-साथ यूपी के लिए भी तन्मय उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग की राह पकड़ी. अब वे आईपीएल में खेलने और अंपायरिंग करने वाले पहले खिलाड़ी बनने वाले हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article