15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

खिलाड़ियों का चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया… दिग्गज ने क्यों कहा ऐसा?

Must read


हाइलाइट्स

अजय जडेजा ने भारतीय टीम के चयन को लेकर कही ये बात हार्दिक पंड्या के हालिया फॉर्म को लेकर उठ रहे सवाल

नई दिल्ली. अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने क्या खिलाड़ियों की फॉर्म के आधार पर आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन नहीं किया है? टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अजेय जडेजा का यही कहना है. जडेजा ने कहा है कि चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया. यह इस पर निर्भर है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. उन्होंने आगामी टी20 विश्व कप में विराट कोहली को ओपनिंग में उतारने की सलाह दी है जबकि रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर खिलाने का आग्रह किया है.

भारत ने 30 अप्रैल को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा. यह मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने जियो सिनेमा से कहा ,‘विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए. रोहित को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. उसे थोड़ा समय मिल जायेगा क्योंकि बतौर कप्तान उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होगा. विराट के टीम में होने से निरंतरता मिलेगी. वह शीर्षक्रम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और पावरप्ले में उसे जमने का मौका मिलेगा.’

पापा आज बहुत खुश होंगे… हम टी20 में 5000 का आंकड़ा छू सकते हैं.. इतिहास रचने के बाद भारतीय ओपनर ने भरी हुंकार

8 छक्के… 3 चौके.. ‘विशुद्ध पेस ऑलराउंडर’.. 20 साल का बैटर बन सकता है दूसरा हार्दिक पंड्या, टीम के लिए बना संकटमोचक

‘रोहित क्या सोचते हैं, देखना दिलचस्प होगा’
अजेय जडेजा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या के चयन का भी समर्थन किया है. जडेजा का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. चोट के बाद पंड्या ने आईपीएल में वापसी की लेकिन वह ना तो बल्ले से और ना ही गेंद से अभी तक प्रभावित कर सके हैं. मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या की टीम पर आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. बकौल अजेय जडेजा, ‘ वह कई कारणों से सुर्खियों में हैं. वह खास खिलाड़ी है और भारत में इस तरह के हरफनमौला कम ही मिलते हैं. चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया. यह इस पर निर्भर है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. आपके पास टीम में स्थापित खिलाड़ी हैं. अब देखना यह है कि रोहित क्या सोचते हैं.’

टी20 विश्व कप में उप कप्तान होंगे पंड्या
हार्दिक पंड्या को चयनकर्ताओं ने विश्व कप में टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया है. पंड्या की जगह को लेकर खूब हो हल्ला हो रहा है. उनकी फिटनेस पर भी सवाल है क्या वह पूरे टूर्नामें में खेल पाएंगे. पंड्या आईपीएल में गेंदबाजी करने से बच रहे हैं. विश्व कप में टीम उनसे कम से कम 2 या 3 ओवर की गेंदबाजी चाहेगी. चयनकर्ताओं ने विश्व कप टीम में शिवम दुबे के रूप में दूसरा तेज बॉलिंग ऑलराउंडर चुना है.

Tags: Ajay jadeja, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article