10.4 C
Munich
Monday, October 7, 2024

अगले साल ICC ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट, जय शाह ने किया पक्का

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम के दो धुरंधर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस बार के आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए सबकुछ झोंक दिया. दोनों ही खिलाड़ियों ने 17 साल से चले आ रहे टी20 विश्व कप के सूखे को खत्म किया. साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी जीती थी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. अब फैंस को इस बात की चिंता है कि दोनों फिर किस आईसीसी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. बीसीसी सचिव जय शाह ने एक बयान से तमाम फैंस को खुशखबरी दी है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय टीम के विश्व कप के सूखे को साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर आखिरकार खत्म कर दिया. साल 2011 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. विराट कोहली इस टीम का हिस्सा थे लेकिन रोहित शर्मा टीम में नहीं थे. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हार मिली और तमाम चाहने वालों के साथ रोहित का दिल भी टूट गया. कुछ महीनों के भीतर ही टीम इंडिया ने विश्व चैंपियन बन उसकी भरपाई कर दी.

रोहित और विराट खेलेंगे आईसीसी ट्रॉफी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पीटीआई से बात करते हुए फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. उन्होंने यह बात साफ कर दी है कि अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सीनियर खिलाड़ी टीम में होंगे. सीनियर खिलाड़ी से मतलब साफ है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा होंगे और दोनों साथ मिलकर एक और आईसीसी ट्रॉफी भारत की झोली में डालना चाहेंगे. जय शाह बोले, जिस तरह से यह टीम आगे बढ़ रही है, “हमारा अगला लक्ष्य टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट जीतना है. इस टूर्नामेंट में लगभग वही टीम होने वाली है जो अभी खेल रही है. सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा जरूर होंगे.”

FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 13:53 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article