-3 C
Munich
Monday, January 13, 2025

धनश्री-युजवेंद्र चहल में कुछ तो गड़बड़ है! तलाक की अफवाहों के बीच क्रिकेटर का 1 और क्रिप्टिक पोस्ट, ‘खामोशी एक…’

Must read


नई दिल्ली.  एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा है. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया और क्रिकेटर ने पत्नी के साथ सारी फोटोज भी डिलीट कर दी हैं. हालांकि, धनश्री ने चहल के साथ फोटोज डिलीट नहीं की हैं, लेकिन उन्होंने काफी समय पहले ही अपने नाम से पति का सरनेम ‘चहल’ हटा दिया था. एक्ट्रेस के सरनेम डिलीट करने के बाद से दोनों के बीच सबकुछ ठीक न होने की अटकलों ने जोर पकड़ा था और अब कपल के तलाक की अफवाहों ने फिर एक बार जोर पकड़ लिया है.

इन अटकलों के तेज होने के बाद से ही क्रिकेटर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कोट की स्टोरी लगाई जिसमें लिखा है, ‘खामोशी एक संगीत है, उनके लिए जो दुनिया के शोर के परे इसे सुन सकते हैं’.

यहां देखें पोस्ट

अबतक कपल ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
बता दें, अबतक चहल या धनश्री ने इन अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, क्रिकेटर के क्रिप्टिक पोस्ट को इन अफवाहों का जवाब माना जा रहा है. वो अपनी निजी जिंदगी में मची उथल-पुथल को खामोशी के साथ डील करना चाहते हैं. इन सबके बीच युजवेंद्र चहल को हाल ही में मुंबई में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्रॉट किया गया था.

साल 2022 में ही धनश्री ने अपने सरनेम से चहल हटा दिया था और उसी वक्त क्रिकेटर ने ‘न्यू लाइफ लोडिंगट का एक पोस्ट शेयर किया था जिससे लोगों का सस्पेंस बढ़ गया था. लेकिन फिर दोनों के बीच सबकुछ ठीक होते नजर आ रहा था. हालांकि अब फैंस कपल की तरफ से क्लैरिटी का इंतजार कर रहे हैं.

Tags: Dhanashree Verma, Yuzvendra Chahal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article