नई दिल्ली. मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों अपने एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. उनका यह वीडियो उनके बाथरूम से लीक हुआ है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी शामिल है. वहीं, इस वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स का कहना है कि किसी का पर्सनल वीडियो इस तरह शेयर करना नियमों के खिलाफ है, वहीं कुछ नेटिजेंस इसे पीआर स्टंट भी बता रहे हैं.
इसी बीच, उर्वशी का एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है, जिसमें वह अपने मैनेजर पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं. रिकॉर्डिंग में उर्वशी को अपने मैनेजर से पूछते हुए सुना जा सकता है, ‘क्या आपने वीडियो देखा है? मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि ये चीजें कैसे बाहर आ रही हैं? मुझे तुरंत उनके साथ कॉल पर बात करनी होगी.’
Urvashi Rautela Schools Her Manager After Bathroom Video Gets Leaked | Watch#UrvashiRautela pic.twitter.com/RcZaTyGND7
— News18 Showsha (@News18Showsha) July 18, 2024