-7.3 C
Munich
Tuesday, January 14, 2025

'मैं जल्द ही आऊंगी', पति के निधन के बाद बहुत दुखी थीं शारदा सिन्हा, किया था खास वादा, वायरल हुआ दर्दभरा पोस्ट

Must read


नई दिल्ली. बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का बुधवार रात को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इस बीच शारदा सिन्हा का एक पुराना फेसबुक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिवंगत पति के लिए लिखा था- ‘मैं जल्द ही आऊंगी’.

ठीक एक महीने बाद लोक गायिका शारदा सिन्हा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने महीनेभर पहले 30 सितंबर को फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए दिवंगत पति बृजकिशोर सिन्हा को याद किया था. 22 सितंबर को उनका निधन हो गया था, जिसके बाद शारदा सिन्हा बहुत दुखी थीं.

(फोटो साभार: Facebook@Sharda Sinha)

पति के निधन पर बयां किया था अपना दर्द
सिंगर ने फेसबुक पर एक बड़ा-सा नोट शेयर करते हुए पति बृजकिशोर सिन्हा के निधन पर अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने लिखा, ‘उनसे अंतिम मुलाकात 17 सितंबर की शाम हुई, जब मैंने कहा था, 3 दिनों में मैं लौट कर आ जाऊंगी, आप अपना ध्यान रखिएगा. उन्होंने मुझे कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, आप बस स्वस्थ रहिए और जल्दी लौट जाइयेगा. हाथ जोड़ कर डब-डबाती आंखें मुझे आखिरी बार देख रही थीं, ये कौन जानता था कि आज का दिन बहुत भारी है.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article