Last Updated:
सिंगर नेहा भसीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो लैवेंडर कलर की शॉर्ट और बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा गया कि नेहा जब बाहर निकलती हैं, तो पैपराजी उन्हें पीछे से लगाता…और पढ़ें
वो एक्ट्रेस जो बेबाकी के लिए जानी जाती है.
हाइलाइट्स
- रश्मि देसाई ने पैपराजी की आलोचना की.
- नेहा भसीन के वीडियो पर रश्मि का गुस्सा फूटा.
- सेलेब्स की निजता की अनदेखी पर सवाल उठे.
वीडियो में नेहा इस बात से साफ तौर पर नाराज दिखती हैं. वह एक फोटोग्राफर की तरफ इशारा करके कहती हैं, ‘वो मेरे फेवरेट हैं. ये आप लोगों की तरह गंदे शॉट्स नहीं लेते.’ उनकी नाराजगी जायज भी लगती है, क्योंकि कैमरे की नजरें कई बार हद पार कर जाती हैं. इसी वीडियो पर रश्मि का गुस्सा फूटा है.


वायरल हो रही पोस्ट
रश्मि ने साफ-साफ सवाल उठाया
बता दें कि सेलेब्स की निजता की अनदेखी और बेहूदा कैमरा एंगल अब आम बात होती जा रही है. सवाल यही है कि आखिर कहां खींची जाए वो लाइन, जो ‘क्लिक’ और ‘रीस्पेक्ट’ के बीच फर्क बता सके. कुछ दिन पहले काजोल ने भी इस पर बात की थी.