नई दिल्ली. रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर के साथ मुंबई लौट आए हैं. दोनों सितारे बेटी को लेकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए यूरोप गए हुए थे. बेटी राहा के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें राहा का क्यूट जेस्चर लोगों का दिल जीत रहा है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रणबीर कपूर बेटी राहा को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी राहा पापा रणबीर कपूर के गाल पर बार-बार किस कर रही हैं. वहीं, वह पैपराजी को देखकर स्माइल करती हैं. ऐसा लगता है कि राहा पैपराजी कल्चर से काफी फैमिलियर हो गई हैं. उनका क्यूट जेस्चर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.