9.9 C
Munich
Tuesday, November 19, 2024

ब्रेस्ट कैंसर से Pokemon की मिस्टी और जेसी को आवाज देने वाली एक्ट्रेस का निधन, याद में बनेगा मेमोरियल

Must read


मुंबई. ‘पोकेमोन’ के फेवरेट किरदार मिस्टी और जेसी को आवाज देने वाली वॉइस एक्ट्रेस रशेल लिलीस का निधन हो गया. वह 46 साल की थीं. रशेल का निधन 10 अगस्त को हुआ. वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं. उन्हें इस साल मई में ही ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. रशेल ने दुनिया की कई एनिमेनशन सीरीज, कार्टून और वीडियो गेम्स अपनी आवाज दी और दुनिया भर में अचीवमेंट्स हासिल किए. उनके निधन की खबर मिलते ही, उनके सहयोगी और फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पोकेमोन में लीड कैरेक्टर एश केचुम का आवाज देने वाली और रशेल लिली की को-वॉइस एक्ट्रेस वर्निका टेलर ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने रशेल की लाइफ और काम को याद किया और दुख जताया. उन्होंने एक्स पर दोस्त रशेल के नाम एक लंबा नोट लिखा.

वर्निका टेलर ने कहा, “मैं बहुत भारी मन से यह खबर शेयर कर रही हूं कि शनिवार, शाम 10 अगस्त 2024 को रशेल लिलीस का निधन हो गया. रशेल एक असाधारण प्रतिभा की धनी थी. वह जब बोलती या गाती थी, तब उसकी चमकदार आवाज लोगों को तुरंत लुभाती थी. उन्हें उनकी एनिमेटेड भूमिकाओं के लिए हमेशा याद किया जाएगा.”

वर्निका टेलर ने आगे लिखा, “पोकेमोन की मिस्टी और जेसी उनके सबसे ज्यादा पॉपुलर किरदार ने रहे हैं. रशेल को कैंसर से जंग लड़ते समय खूब सपोर्ट और प्यार मिला, जिसकी वह आभारी थी. इस प्यार और सपोर्ट ने उसे पॉजिटिविटी दी. उसकी फैमिली आपका धन्यवाद करती है. वे दुखी हैं. फ्यूचर की किसी तारीख में उनके लिए एक मेमोरियल बनाए जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.”

FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 10:57 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article