नई दिल्ली. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA 2024) में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने महफिल लूट ली. अवॉर्ड सेरेमनी में दोनों को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. इस बीच शाहरुख और रानी मुखर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी के दिलों को जीत लिया. फैंस किंग खान की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.
आईफा के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि रानी मुखर्जी सी-ग्रीन सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रानी मुखर्जी स्टेज पर करण जौहर से गले मिलती हैं और फिर वहां से जाने लगती हैं, तभी शाहरुख खान, एक्ट्रेस की साड़ी का पल्लू पकड़ लेते हैं और उनके पीछे-पीछे चलने लगते हैं, ताकि पल्लू स्टेज के फ्लोर पर टच न हो.