5.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

‘इस भयानक अनुभव के लिए…’ एयरपोर्ट पर दिव्या दत्ता का हुआ बुरा हाल, वीडियो शेयर कर सुबह-सुबह निकाली भड़ास

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता का बीते बुधवार को जन्मदिन था और अगले ही दिन उनके साथ कुछ ऐसा हो गया कि वह सोशल मीडिया पर भड़ास निकालने से खुदको रोक नहीं सकीं. आज 26 सितंबर की सुबह दिव्या दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह एयरपोर्ट पर अपने खराब अनुभव का जिक्र करती हैं. एक्ट्रेस अपने पोस्ट में बताती हैं कि एयरपोर्ट पर हुई असुविधा की वजह से उनकी शूटिंग पर भी असर पड़ा है.

दिव्या दत्ता ने एयरपोर्ट लॉबी का वीडियो शेयर किया है जिसमें सिर्फ खाली चेयर और सुनसान एयरपोर्ट दिख रहा है. इस वीडियो में एयरपोर्ट पर मौजूद एक भी कर्मचारी नहीं दिख रहा है. एक्ट्रेस ने बताया कि फ्लाइट कैंसिल होने के बावजूद किसी ने उन्हें सूचित नहीं किया. न कोई अनाउंसमेंट हुई और न ही फ्लाइट कैंसिल होने का कोई डिस्प्ले था. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में इंडिगो एयरलाइन्स को टैग किया है. वह इंडिगो की फ्लाइट से उड़ान भरने वाली थीं.

वह अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘सुबह-सुबह इस भयानक अनुभव के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. कैंसिल फ्लाइट की कोई सूचना नहीं और मैंने कैंसिल फ्लाइट में चेक-इन किया. गेट पर कोई डिस्प्ले नहीं. ऐसे समय में सहायता के लिए कोई स्टाफ भी मौजूद नहीं था. इन सब परेशानियों की वजह से मेरी शूटिंग प्रभावित हुई’.

यहां देखें वीडियो





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article