7 C
Munich
Wednesday, October 30, 2024

धर्मेंद्र के परिवार का ह‍िस्‍सा है 23 साल पहले मिला ये जबरा फैन, 'ही-मैन' के साथ बिता रहा वेकेशन, PHOTO वायरल

Must read


नई दिल्ली. अपने चहीते स्टार को कौन नहीं देखना चाहता. फिर उनसे मिलने की खुशी तो फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशी होती है. धर्मेंद्र के एक फैन के लिए भी ये वक्त काफी खास पल है. 23 साल पहले ये जबरा फैन धर्मेंद्र से मिला था. अब 23 साल बाद वह उनके परिवार का हिस्सा बन चुका है. ये खुलासा खुद धर्मेंद्र ने किया है.

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपनी पोस्ट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस कड़ी में अभिनेता ने अपने एक पुराने प्रशंसक के साथ पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के साथ अभिनेता ने प्यारा कैप्शन भी दिया है.

‘अरे वो देखो शाहरुख खान’, कैमरा देखते ही एक्ट्रेस ने लिया सुपरस्टार के नाम का साहारा, 1 रोल से चमकी थी किस्मत

वायरल हो रहा धर्मेंद्र का पोस्ट
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह वर्तमान में अपने एक जबरा फैन के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. पोस्ट के साथ ‘शोले’ स्टार ने लिखा ‘दोस्तों, 23 साल पहले अरुण सोफ्ता नाम का ये कट्टर प्रशंसक मिला था, प्यार बढ़ता गया, बढ़ता गया और आज हम एक परिवार हो चुके हैं। अरुण एक प्यारे और बहुत खुशमिजाज इंसान हैं. मैं उनके साथ अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहा हूं.

aapkadharam

शेयर किया खूबसूरत नोट
धर्मेंद्र ने इस पोस्ट के साथ प्यार भरा नोट भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘प्यार बढ़ता गया’, धर्मेंद्र के परिवार का ह‍िस्‍सा बन चुका 23 साल पहले मिला ये जबरा फैन, ‘ही-मैन’ के साथ बैठा नजर आ रहा है. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर जिस फैंस की फोटो शेयर की है, उनका अरुण सोफ्ता है. इस तस्वीर में दोनों कैमरे की ओर देख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि धर्मेंद्र को बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ के रूप में जाना जाता है. 1960 के दशक में ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आए दिन बहार के’, ‘आंखें’, ‘शिकार’, ‘आया सावन झूम के’, ‘जीवन मृत्यु’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘जुगनू’, ‘यादों की’ जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की । इसके साथ ही धर्मेंद्र की लिस्ट में ‘बारात’, ‘दोस्त’, ‘शोले’, ‘हुकूमत’, ‘आग ही आग’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

Tags: Dharmendra, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article