-1.5 C
Munich
Saturday, December 14, 2024

तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय-अभिषेक साथ हुए स्पॉट, तो अमिताभ ने किया क्रिप्टिक पोस्ट- 'अनर्थ छिपाते हैं…'

Must read


नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भले ही महीनों बाद एक-साथ नजर आए हों, लेकिन उनके तलाक की अफवाहें खत्म नहीं हुई हैं. तमाम अटकलों के बीच, अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिससे उनका गुस्सा जाहिर हो रहा है. मेगास्टार का क्रिप्टिक पोस्ट तब सामने आया है, जब अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय की कुछ तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही हैं. कपल महीनों बाद किसी वेडिंग इवेंट में साथ नजर आए हैं.

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में हिंदी में लिखा है, ‘बनाने वाले जो हर शब्द का अपना ही अर्थ निकलते हैं, अपने निजी जीवन के अनर्थ को छिपाते हैं.’ अमिताभ ने उन ‘मूर्खों’ की आलोचना की जो अपनी समझ से धारणाएं बनाते हैं. मेगास्टार के ट्वीट के तुरंत बाद लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘यह कुछ वैसा ही है, जैसा बिना बच्चों वाले कपल दूसरों को बताएं कि बच्चों का पालन-पोषण कैसे करना है!’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम तो आपके हर एक शब्द का अर्थ प्यार ही निकालते हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आज की दुनिया में अर्थ का अनर्थ करने वाले लोग संख्या ज्यादा है.’

(फोटो साभार: X)

तलाक की अफवाहों का हुआ खंडन
ऐश्वर्या-अभिषेक तलाक की अफवाहों के महीनों बाद साथ नजर आए. अभिषेक बच्चन अपनी सासू मां बृंदा राय के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे. दोस्तों और रिश्तेदारों ने कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जो वायरल हो रही हैं. फिल्म निर्माता अनु रंजन ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इतना प्यार गर्मजोशी.’ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन तस्वीरें खिंचवाते समय साथ में मुस्कुरा रहे थे, जिसे आयशा जुल्का ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. हालांकि, वेडिंग इवेंट में बच्चन परिवार के बाकी सदस्य नहीं दिखे.

Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan , Aishwarya Rai , Aishwarya Abhishek Bachchan , abhishek bachchan aishwarya rai bachchan, Aishwarya Rai Abhishek Bachchan, Abhishek Bachchan Aishwarya Rai divorce rumours, Aishwarya Rai Abhishek Bachchan seperation news, Abhishek Bachchan Aishwaraya Rai divorce updates, Amitabh Bachchan angry tweet, Amitabh Bachchan Twitter, amitabh bachchan news, Amitabh Bachchan Updates, Entertainment News, Trending news

(फोटो साभार: Instagram@anuranjan1010)

एक-साथ खुश नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक
वेडिंग पार्टी में ऐश्वर्या राय खुश और खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने काले रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी, जबकि अभिषेक बच्चन ने उनसे मैच करते हुए एक काला सूट पहना. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 17 साल से ज्यादा हो गए हैं. वे बेटी आराध्या बच्चन के माता-पिता हैं. वे तलाक की अफवाहें फैलने के बाद पहली बार साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए.

Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan, Amitabh bachchan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article