-0.6 C
Munich
Saturday, January 18, 2025

'मैंने जिस लेवल का काम किया…', Maharaj में कैसी थी जुनैद की परफॉर्मेंस? पापा आमिर खान ने बता दिया सच

Must read


Last Updated:

Aamir Khan On Son Junaid Khan: आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपने करियर की दूसरी फिल्म ‘लवयापा’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें खुशी कपूर भी नजर आएंगी. इससे पहले जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स पर पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी. हाल ही…और पढ़ें

जुनैद खान की डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

हाइलाइट्स

  • डेब्यू फिल्म महाराज में कैसी थी जुनैद की परफॉर्मेंस?
  • पिता आमिर खान ने बता दिया सच.
  • आमिर खान को पसंद आया क्लाइमैक्स में जुनैद का काम.

नई दिल्ली. आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने साल 2024 में ‘महाराज’ फिल्म से डेब्यू किया. अब वह जल्द ही ‘लवयापा’ से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म में खुशी कपूर भी नजर आएंगी. हाल ही में ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आमिर खान ने अपने बेटे की ‘महाराज’ में परफॉर्मेंस को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि कुछ हिस्सों में परफॉर्मेंस में थोड़ी कमी थी और इसे पूरी तरह से बेहतरीन नहीं कहा जा सकता है. हालांकि, उन्हें जुनैद की परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई.

ट्रेलर लॉन्च के दौरान आमिर खान ने कहा, ‘जुनैद की पहली फिल्म महाराज मुझे बहुत पसंद आई और उसका काम भी अच्छा लगा. लेकिन अगर मैं दिल पर हाथ रखकर सच बोलूं तो मुझे लगा कि उसकी पहली फिल्म और मेरी पहली फिल्म में हमारे काम का लेवल लगभग एक जैसा था.’ आमिर ने ‘महाराज’ में जुनैद के काम की भी तारीफ की, खासकर क्लाइमैक्स के कुछ सीन को शानदार बताया. हालांकि, उन्होंने महसूस किया कि कुछ अन्य हिस्से थोड़े कच्चे लगे.’

Aamir Khan Felt Junaid Khan’s performance in Maharaj wasn’t good in many scenes, He could’ve done better
byu/Vivid-Weird15 inBollyBlindsNGossip



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article