-4.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

कोच सिखा रहे थे बैटिंग, कांबली बोले- तुमने कितने शतक ठोके, अजहर ने बताया कांड

Must read



Vinod Kamble Controversy: क्रिकेटर विनोद कांबली का करियर विवादों से भरा रहा है. कभी वो अपनी पत्‍नी से मारपीट के कारण चर्चा में रहते हैं तो कभी नशे की लत के कारण. हाल ही में वो मुंबई में एक इवेंट के दौरान नजर आए तो उनकी हालत देखकर हर कोई हैरान रह गया. भारत का यह सितारा नशे की अपनी लत के कारण अब ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था. इसी बीच कपिल देव ने कांबली की मदद का वादा किया. चलिए हम आपको कांबली से जुड़े 90 के दशक के ऐसे किस्‍से के बारे में बताते हैं जब वो कोच अजित वाडेकर से ही ‘भिड़’ गए थे. संजय मांजरेकर और मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने इस वाक्‍ये का जिक्र किया.

अपार शक्ति खुराना के यूट्यूब शो क्रिकेट डायरीज में अजहर के साथ संजय मांजरेकर और वेंकटेश प्रसाद मौजूद थे. तभी अजय जडेजा और विनोद कांबले के मस्‍ती भरे अंदाज का जिक्र हुआ. बताया गया कि जडेजा जीत के बाद बाहर जाकर पार्टी करने के शौकीन हैं. इसी बीच मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने कांबली के बारे में बताना शुरू किया. उन्‍होंने कहा कि कांबली टीम में नॉर्मल बिहेव करता था लेकिन लगता था कि वो काफी कॉमिकल है. समझ आता था कि वो अलग मिट्टी का बना हुआ है.

कांबली के पीछे दौड़े कोच
अजहर बताते हैं कि अजित वाडेकर हमारे मैनेजर (कोच) थे. हम उनका काफी सम्‍मान करते थे. कांबली उनके पास आकर बैठ जाता और उन्‍हें छेड़ने लगता कि सर आप क्‍या कर रहे हैं…चलो चलते हैं. वो कांबली को कुछ भी नहीं करते थे. इसी बीच संजय मांजरेकर कहते हैं कि एक बार तो अजित आगरकर विनोद कांबले के पीछे ड्रेसिंग रूम में दौड़ पड़ा था क्‍योंकि कांबली ने उसे पिंच किया था. जस्‍ट इमेजिन हमारे कोच उसके पीछे भागते थे कि साला किदर गया.

कांबली-वाडेकर विवाद
संजय मांजरेकर ने कहा कि एक बार तो अजित वाडेकर उन्‍हें खेल की तकनीक समझाने लगे कि बेटा थोड़ा ऐसे खेलना. कांबली तुंरत पलट कर जवाब देता है कि आपने अपने करियर में कितने शतक लगाए हैं. मुझे लगता है कि अजित ने एक लगाया था. वो इस तरह से उनकी टांग खींचा करता था. उनके बीच संबंध अच्‍छे थे. वाडेकर कभी बुरा नहीं मानते थे. अजहर कहते हैं कि वाडेकर काफी सपोर्टिव खिलाड़ी हैं. वो भी साथ में मजाक करते थे.

FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 09:36 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article