15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

वाराणसी से 'हार की हैट्रिक' लगा चुके अजय राय ने क्‍यों किया जीत का दावा?

Must read


हाइलाइट्स

इस बार सपा कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी सीट पर हार की हैट्रिक लगा चुके हैं.2024 में एक बार फिर उनका मुकाबला पीएम मोदी से है.

वाराणसी : अंतिम और 7वें चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपनी जीत का दावा किया है. साथ ही उन्‍होंने यहां तक दावा कर दिया कि इंडिया गठबंधन ही सत्ता में आ रहा है, क्‍योंकि गठबंधन पूरी ताकत से यहां खड़ा रहेगा और ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस सीट जीतने जा रही है. यूपी में तो अधिक से अधिक. इसके पीछे अजय राय ने कई तर्क दिए हैं. कई इंटरव्‍यू में लगभग उन्‍होंने एक ही बात कही कि इस बार का चुनाव जनता लड़ रही है. जनता आगे है और पूरी ताकत से इन्हें चुनाव हरा रही है.

इंडिया ब्लॉक के चेहरे अजय राय अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं. तीन बार भाजपा विधायक रह चुके राय का दावा है कि वे किसी और से बेहतर स्थिति को जानते हैं. उनका मानना है कि हर गुजरते चरण के साथ विपक्ष मज़बूत होता जा रहा है और लोग समझदार होते जा रहे हैं.

एक साक्षात्कार में उन्‍होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव ने भाजपा को पहले ही एक कड़ा संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि अटलजी के समय पार्टी की कैडर प्रणाली का सम्मान किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. राया ने पिछले दो चुनावों में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हारे, लेकिन उनका मानना है कि लोग समझदार हो रहे हैं और इस बार बदलाव लाएंगे.

राय ने यह भी भरोसा जताया कि वे इस बार जीतेंगे, क्योंकि लोग भाजपा के वादों से थक चुके हैं और बदलाव की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो चुनावों में पीएम मोदी कभी भी वाराणसी में एक रात भी नहीं रुके, लेकिन इस बार वे 13 और 21 मई को दो रातों के लिए रुके हैं.

उन्‍होंने एक अन्‍य इंटरव्‍यू में यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सुनामी चल रही है. इनका पता नहीं चलेगा ये कहां चले जाएंगे. उन्‍होंने काशी और पीएम मोदी को लेकर दावा किया कि विकास दिख नहीं रहा है. आम जनता परेशान है. मां गंगा के पुत्र बनकर आए थे. अब भी गंगा मैली हो रही है. शहर के नाले गंगा में ही गिर रहे हैं. काशी को प्रयोगशाला बना दिया है. रोज नए-नए प्रयोगों से लोग परेशान हैं. इस बार यहां गुजराती भगाओ अभियान चल रहा है. जनता इन्हें विदा कर देगी.

नामांकन के लिए निकला अजय राय का जुलूस, राज बब्बर भी हुए शामिल

इस बार यूपी में कांग्रेस को कुल कितनी सीट मिल रही हैं? इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ही सत्ता में आ रहा है. पूरी ताकत से गठबंधन यहां खड़ा रहेगा. ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस सीट जीतने जा रही है.

जब उनसे सवाल पूछा गया कि भाजपा का आरोप है कि आप लोग ओबीसी के आरक्षण को काटकर मुस्लिम को दे रहे हैं, तो उनका जवाब था, भाजपा चुनाव हार रही है, तभी ऐसी बातें कर रही है. पूरे देश से इनकी कहानी खत्म हो रही है.

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी सीट पर हार की हैट्रिक लगा चुके हैं. चौथी बार वह काशी से किस्मत आजमा रहे हैं. राय प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दो बार और वाराणसी लोकसभा सीट पर तीन बार अपना भाग्य आजमा चुके हैं. हालांकि अजय राय का सियासी सफर भाजपा के आनुषंगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू हुआ था. भाजपा से ही वह तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. 2009 में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए. 2012 में कांग्रेस में शामिल हो गए. वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. 2009 से काशी से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन वह तीनों चुनाव में तीन नंबर पर ही रहे. 2024 में एक बार फिर उनका मुकाबला पीएम मोदी से है. वह इस बार सपा कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं.

Tags: Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi, Varanasi news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article