अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है. कैलेंडर के इस आठवें महीने के दूसरे दिन भी सर्राफा बाजार में तेजी का दौर देखने को मिला. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को सोने की कीमत में फिर तेजी आई. बाजार खुलने के साथ सोना 550 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी तेजी आई है. चांदी 600 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई है. बता दें सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटताी और बढ़ती रहती हैं.
बाबा विश्वनाथ की नगरी में शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 550 रुपये की तेजी आई. जिसके बाद उसकी कीमत 70,510 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 1 अगस्त को इसका भाव 69960 रुपए प्रति 10 ग्राम था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 500 रुपए उछलकर 64,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 1 अगस्त को इसका भाव 64,150 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
जानें कैरेट के भाव में कितना हुई बढ़ोतरी
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत में 400 रुपए उछलकर 52,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, 1 अगस्त को इसका भाव 52,500 रुपए थी. बता दें कि सोना खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता की जरूर माप करनी चाहिए.
चांदी में भी आई तेजी
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत में फिर तेजी आई. चांदी 600 रुपए प्रति किलो महंगी हुई. जिसके बाद उसकी कीमत 87,100 रुपए प्रति किलो हो गई. इसके पहले 1 अगस्त को इसका भाव 86,500 रुपए प्रति किलो था.
फिर बढ़ सकती है कीमत
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी और वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि अगस्त महीने की शुरुआत के साथ सोने-चांदी के कीमतों में तेजी का दौर देखा जा रहा है. लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के भाव बढ़े है. ऐसे में आगे इसकी कीमतों में थोड़ी और तेजी का अनुमान है.
Tags: Gold late today, Gold price, Local18, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 08:53 IST