8.9 C
Munich
Thursday, November 28, 2024

यूपी में दाना तूफान का असर बरकरार, 24 घंटे तक इन जिलों में बारिश के आसार, धनतेरस पर ऐसा रहेगा मौसम

Must read


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: चक्रवाती तूफान दाना के कारण यूपी में मौसम का मिजाज बदला है. रविवार को कई जिलों में रिमझिम बारिश के बाद सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. यूपी के दक्षिणी पूर्वी के कई जिलों में इसका असर रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अभी 24 घंटे तक रुक रुक कर हल्की बारिश होगी. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगा.
आईएमडी के अनुसार, सोमवार ( 28 अक्टूबर) को यूपी के 9 जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की बारिश की भी संभावना है.  प्रयागराज, चित्रकूट,कौशाम्बी, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और गाजीपुर में रिमझिम बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.

धनतेरस पर कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार

इसके अलावा 29 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन भी पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जबकि पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा. उसके बाद 30 और 31 अक्टूबर को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा.

नवम्बर से बढ़ेगी ठंड

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की दाना तूफान का असर अगले 24 घंटे तक यूपी में और रहेगा. उसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा. अनुमान है कि नवंबर महीने से न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी और ठंड भी बढ़ेगी.

इन जिलों में न्यूनतम तापमान रहा कम
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 19.5 और आगरा में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं यूपी के हमीरपुर में सबसे अधिक तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Tags: Hindi news, Local18, UP Weather



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article