16.2 C
Munich
Tuesday, July 9, 2024

Unique Marriage: वाराणसी में मेढ़क-मेढ़की की शादी के साथ शुरू हुआ टोटकों का दौर! क्या मेघराज इंद्र होंगे प्रसन्न?

Must read


वाराणसी : काशी से लेकर उड़ीसा तक गर्मी का सितम जारी है. गर्मी के इस भीषण कहर के बीच एसी-कूलर भी फेल हो गए हैं. इस प्रचंड गर्मी से राहत के लिए अब टोटके का प्रयोग भी शुरू हो गया है. धर्म नगरी काशी में गर्मी से राहत और इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए मेढ़क-मेढ़की की अनोखी शादी रचाई गई. वाराणसी के एक मंदिर में इस शादी का आयोजन हुआ जिसमें दोनों ओर से लोग शामिल हुए.

तस्वीरें वाराणसी के हनुमान मंदिर की है जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरे हिंदू रीति-रिवाज से मेढ़क-मेढ़की का विवाह कराया गया. इस दौरान मेढ़की को लाल शादी का जोड़ा ओढ़ाया गया और मंडप में मड़वा लगाकर ब्राह्मणों ने यह अनोखी शादी सम्पन्न कराई गई.

मेघराज इंद्र होते हैं प्रसन्न
पुजारी राकेश चौबे ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि मेढ़क-मेढ़की के विवाह से देवताओं के राजा मेघराज इंद्र प्रसन्न होते हैं और वे जब खुश होते है तो आसमान से बारिश बरसती है जिससे धरती की तपिश कम होती है और जन मानस को भीषण गर्मी से राहत मिल जाती है.

प्रयागराज में 47 डिग्री तक पहुंचा पारा
गौरतलब है कि वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में भगवान सूर्य की किरणें इन दिनों आग उगल रही है. यूपी के अलग-अलग जिलों में तापमान 43 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यूपी के सबसे गर्म शहरों में आगरा, प्रयागराज, काशी जैसे शहर शामिल है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक गर्मी का यह सितम यूं ही जारी रहेगा और हीट वेब लोगों को सताएगी.

Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article