13.8 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

अब सप्ताह में तीन दिन..! बाबा विश्वनाथ से सीधे पशुपतिनाथ के दर्शन, यहां जानें फ्लाइट का नया शेड्यूल

Must read


अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी:भारत और नेपाल के बीच धार्मिक पर्यटन को अब और बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए वाराणसी से काठमांडू के बीच सीधी विमान सेवा का विस्तार किया गया है. नेपाल की बुद्ध एयरलाइंस ने इसकी शुरुआत की है. इस विमान सेवा से काशी विश्वनाथ से नेपाल के पशुपतिनाथ के बीच की दूरी कम हो जाएगी.

बुद्ध एयरलाइन के निदेशक रुपेश जोशी ने बताया कि अब वाराणसी-काठमांडू सीधी विमान सेवा सप्ताह में 3 दिन चलेगी. बता दें कि पहले सप्ताह में 2 दिन इसका संचालन होता था. जून 2018 में इसकी शुरुआत हुई थी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उस समय इसकी शुरुआत की थी.
18 सितंबर से अब बुद्ध एयरलाइन की वाराणसी-काठमांडू विमान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी. वाराणसी एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे यह विमान काठमांडू के लिए चलेगी. इसका शुरुआती किराया 7000 रुपये है. हालांकि इसमें बदलाव होते रहेंगे. दावा है कि अगले साल तक सप्ताह के सातों दिन यह विमान वाराणसी से काठमांडू के लिए उड़ान भरेगा. जिससे दो देशों के बीच रिश्ता और मजबूत होगा.

अयोध्या और पटना से भी शुरू होगी विमान सेवा

बुद्ध एयरलाइन के निदेशक रुपेश जोशी ने बताया कि जल्द ही बुद्ध एयरलाइन अयोध्या और पटना से भी नए विमान सेवा को शुरू करेगा.अयोध्या में अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के बाद बुद्ध एयरलाइन जनकपुर से अयोध्या और काठमांडू से पटना के लिए अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करेगा.

बुद्ध एयरलाइंस के पास है 18 विमान

बता दें कि बुद्ध एयरलाइंस के पास कुल 18 विमान हैं, जिसमें 16 ATR 72 विमान और 2 ATR 42 शामिल है. अगले 6 महीनों में इसमें 2 और ATR 72 विमान शामिल हो जाएंगे.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article