16.2 C
Munich
Tuesday, July 9, 2024

पीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे काशी के संत, इन सबको मिला है न्योता

Must read


वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बाद पीएम पद की शपथ लेकर नया इतिहास बनाएंगे. पीएम मोदी के इस तीसरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कई खास मेहमानों के बीच काशी के संत भी मौजूद रहेंगे. पीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती को  फोन के जरिए आमंत्रण भी प्राप्त हो गया है. 8 जून यानी शनिवार को वो दिल्ली के लिए रवाना भी हो जाएंगे.

काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर जाएंगे दिल्ली

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती इसके पहले 2019 में भी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बन चुके हैं. स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि उनके लिए यह काफी गौरव का पल है कि वो तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते देखेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले वो काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और पीएम मोदी के सफल 5 सालों के लिए प्रार्थना करेंगे.

सभी जनप्रतिनिधियों को भी न्योता
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री के अलावा भी काशी के कई जनप्रतिनिधि इसके साक्षी बनेंगे. बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि वाराणसी के सभी विधायक, एमएलसी के अलावा प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को इसके लिए निमंत्रण मिला है.

ये होंगे शामिल
इसमें राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र,उत्तरी से विधायक और स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,एमएलसी धर्मेंद्र सिंह,विधायक सौरभ श्रीवास्तव,नीलकंठ तिवारी,अवधेश सिंह,काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल का नाम शामिल है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर है. शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है कि परिंदा भी पर न मार सके. एनएसजी कमांडो के साथ,अर्द्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां, ड्रोन के साथ कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा गया है.

Tags: Local18, PM Modi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article