अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: गंगा दशहरा के बाद फिर सोने चांदी के कीमतों में तेजी आई है. यूपी के वाराणसी में सोमवार (17 जून) को सोने की कीमत में 440 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. वहीं बात यदि चांदी की करें, तो उसकी कीमत में भी मामूली तेजी आई है. सोमवार को बाजार खुलने के साथ चांदी 300 रुपये प्रति किलो महंगी हुई. जिसके बाद उसकी कीमत 91000 रुपये प्रति किलो हो गई है. बताते चलें कि सोने चांदी का भाव का हर दिन उत्पाद शुल्क,टैक्स के कारण घटता बढ़ता है.
17 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 440 रुपये बढ़कर 72765 रुपये हो गई. वहीं पिछले सप्ताह इसका भाव 72325 रुपये था. इसके इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 400 रुपये बढ़कर 66650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 16 जून को इसका भाव 66250 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
280 रुपये चढ़ा 18 कैरेट का भाव
इसके अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो सोमवार को बाजार में उसकी कीमत 280 रुपये बढ़कर 54530 रुपये हो गई. इससे पहले पिछले सप्ताह इसका भाव 54250 रुपये था. बताते चलें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता हमेशा कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है.
चांदी 300 रुपये प्रति किलो हुई महंगी
वाराणसी के सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के कीमत में भी तेजी आई है. चांदी 300 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है. जिसके बाद उसकी कीमत 91000 रुपये प्रति किलो हो गई है. इसके पहले 16 जून को इसकी कीमत 91700 रुपये प्रति किलो थी.
जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि जून के महीने में भी सोने चांदी की कीमतों में कभी तेजी तो कभी नरमी का दौर देखा जा रहा है. उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतो में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 08:13 IST