नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी ने पिछले दिनों लगातार सुर्खियां बटोरी. बिहार के इस 13 साल के ओपनर को इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा. मेगा ऑक्शन में बिकने के बाद पहली बार वैभव किसी मुकाबले में खेलने उतरे थे. अंडर 19 एशिया कप में उनके बल्ले से कितने रन निकले इस बात पर हर किसी की नजर है. इस युवा स्टार के फैंस को जानकर दुख होगा कि महज 1 रन बनाकर ही वो आउट हो गए.
भारत और पाकिस्तान के बीच जब कभी भी कोई मैच खेला जाता है उस पर पूरी दुनिया की नजर रहती है. एशिया कप अंडर 19 में दोनों टीमों शनिवार को आमने सामने थी. भारतीय टीम के 13 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी भी सबकी नजरों में थे. हर किसी को यह देखना था कि जिस खिलाड़ी कि इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है वो बल्लेबाजी कैसी करता है. एशिया कप का प्रसारण देखने बैठे फैंस को निराशा हाथ लगी क्योंकि उनका स्टार बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा.
वैभव सूर्यवंशी ने खेले कितने बॉल
पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में भारत के सामने 282 रन का विशाल लक्ष्य था. भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने टीम को निराश किया. उन्होंने 9 बॉल का सामना किया और महज 1 रन की पारी खेलकर आउट होकर वापस लौट गए. उनके साथ ओपनिंग करने उतरे आयूष महात्रे ने 14 बॉल पर 20 रन की पारी खेली.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 15:17 IST