- November 26, 2024, 11:12 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
Sambhal Jama UP Masjid History: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस झड़प में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए, जिनमें कई सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस पर पथराव और आगजनी के बाद हालात काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. हिंदू पक्ष का कहना है कि यहां पहले एक मंदिर था, जिसे बाद में तोड़कर मस्जिद का रूप दिया गया. लोकल 18 ने इस विवाद के बीच हरिहर मंदिर की प्राचीनता और उसके ऐतिहासिक संदर्भों पर वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. अजय अनुपम से खास बातचीत की. डॉ. अनुपम ने बताया कि हरिहर मंदिर का जिक्र कई धार्मिक ग्रंथों में मिलता है. यह मंदिर भगवान विष्णु (हरि) और भगवान शिव (हर) को समर्पित है.