8.9 C
Munich
Thursday, November 28, 2024

पूर्व निदेशक की आंखों देखी, मुंबई आतंकी हमले की रात का खौफ

Must read


  • November 26, 2024, 11:25 IST
  • uttar-pradesh NEWS18HINDI

26/11 Mumbai Attack: भारत देश में ’26 नवंबर 2008′ एक ऐसी तारीख है, जिसे याद कर सबकी आंखें गमगीन हो जाती हैं. दहशत की तस्वीर आंखों के सामने अपने आप तैरने लगती हैं. यह तारीख देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पुराने घाव को कुदेरती हैं. आज ही के दिन 16 साल पहले दुनिया की सबसे भीषण आतंकी हमले में से एक की गवाह मुंबई भी बनी थी. मुंबई में जब आतंकी हमला हुआ तो 3-3 AK 47 की गोलियां लगने और कॉफी खून बहने के बाद भी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक चंदर मोहन ने अपनी जान की परवाह किए बिना आदम्य साहस और सर्वोंच्च कोटि के संयम, समय और सूचकता को दिखाते हुए अपने निर्देशक साथियों तथा अन्य लोगों की अमूल्य जान बचाई थी.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article