17.7 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

UPSC में हासिल की 44वीं रैंक, अब चर्चा में क्यों है ये IAS Officer 

Must read


Success Story: अक्सर देखा गया है कि देश या राज्य में प्रशासनिक तौर पर किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव होता है, तो सबसे पहले अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाता है. अभी हाल ही कर्नाटक सरकार ने कई आईएएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया है. इन्हीं ट्रांसफर लिस्ट में 2015 बैच के एक IAS Officer हैं, जिन्हें बेलगावी का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. वह यूपीएससी 2015 की परीक्षा में 44वीं रैंक हासिल की थी. हम जिस आईएएस ऑफिसर की बात कर रहे हैं, उनका नाम मोहम्मद रोशन (Mohammad Roshan) है. बेलगावी के डिप्टी कमिश्नर बना जाने के बाद रोशन चर्चा में बने हुए हैं.

बी.टेक के बाद किया MBA की पढ़ाई
आईएएस मोहम्मद रोशन (Mohammad Roshan) हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं. द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार वह सिविल सर्वेंट के परिवार से आते हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद वह फाइनेंस में एमबीए और पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री प्राप्त किए हैं. राज्य सरकार ने युवा आईएएस अधिकारी मोहम्मद रोशन को बेलगावी का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया है. उन्होंने शुक्रवार को कार्यभार संभाला है. वे नितेश पाटिल की जगह लिए हैं, जिन्हें बेंगलुरु में एमएसएमई के डायरेक्टर के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

यूपीएससी की परीक्षा में हासिल थी 44वीं रैंक
UPSC 2015 की परीक्षा में 44वीं रैंक हासिल करने वाले रोशन (Mohammad Roshan) इससे पहले एचईएससीओएम के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे. इससे पहले वे हावेरी में जिला परिषद के सीईओ और सावनूर में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में कार्य कर चुके हैं. हावेरी में उन्होंने अखिल भारत कन्नड़ साहित्य सम्मेलन के लिए एकत्रित हुई बड़ी भीड़ को भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्थापित की गई पुन: प्रयोज्य पेयजल सिस्टम के लिए उनकी सराहना भी की गई है. यह गुरुत्वाकर्षण द्वारा संचालित भूमिगत जल आपूर्ति पाइपों का एक नेटवर्क था और इससे न तो रिसाव होता था और न ही पानी की बर्बादी होती थी.

FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 13:24 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article