मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 40 जिलों में मानसून दो दिनों के भीतर दस्तक दे सकता है.मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के सोनभद्र के पास मानसून पहुंच चुका है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में भले ही बारिश का दौर जारी है. लेकिन पूरी तरह से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. थोड़ी बूंदाबांदी और फिर धूप निकलने के कारण उमस शुरू हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन-चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसके चलते उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून की रफ्तार बढ़ सकती है. बीते 24 जून के मौसम की बात करें तो लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, वाराणसी, नजीबाबाद, मुरादाबाद और अलीगढ़ में जमकर बारिश हुई. अलीगढ़ में तो जलभराव की समस्या शुरू हो गई.
मौसम विभाग की मानें तो 25 जून को कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर लू को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को जिन जिलों में लू के चलने की संभावना है, उनमें बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और फिरोजाबाद शामिल है. वहीं दूसरी तरफ पूर्वांचल के जिन जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है, उनमें गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और अंबडकर नगर शामिल है.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के सोनभद्र के पास मानसून पहुंच चुका है और आने वाले 2 से 3 दिन में कभी भी प्रवेश कर सकता है. 25 जून के बाद राज्य में बारिश की तीव्रता के बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 40 जिलों में मानसून दो दिनों के भीतर दस्तक दे सकता है. इस दौरान 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया है.
Tags: UP Weather
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 06:58 IST