16.2 C
Munich
Tuesday, July 9, 2024

बारिश ने बोला Good Morning… नोएडा-गाजियाबाद में जमकर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहाना

Must read


हाइलाइट्स

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटों में मानसून लखनऊ पहुंच सकता है.दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के ज्यादातर हिस्सों तक पहुंच गया.

लखनऊः नोएडा-गाजियाबाद सहित कई शहरों में शुक्रवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी और उमसे दोनों से बड़ी राहत मिली है. सुबह-सुबह भारी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है. यूपी में मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई तक झमक के बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और अंबेडकरनगर नगर सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 28 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर गरज व चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

गुरुवार के मौसम की बात करें तो राजधानी लखनऊ में दिनभर बादलों की आवाजाही रही. लेकिन बारिश नहीं हुई. हालांकि तापमान में जरूर गिरावट आया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 48 घंटों में मानसून लखनऊ पहुंच सकता है. ऐसे में आगामी चार दिनों तक लखनऊ में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ने मीडिया को बताया कि मानसून अरब सागर में अधिक एक्टिव है. इसके चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के ज्यादातर हिस्सों तक पहुंच गया.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 06:44 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article