नई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को हुई थी. यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2024 के जरिए 60,244 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. बता दें कि 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के सरकारी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2024 से पहले उसकी आंसर की जारी की जाएगी (Sarkari Result 2024). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सरकारी रिजल्ट 2024 घोषित करने के बाद फिजिकल टेस्ट का पूरा शेड्यूल रिलीज करेगा. यूपी पुलिस के 60,244 रिक्त पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. उनमें से करीब 32 लाख अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी. अब सभी यूपी पुलिस परीक्षा रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
UP Police Bharti Pariksha: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद क्या होगा?
यूपी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 60244 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल जांच में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि जिन अभ्यर्थियों का रोल नंबर UP Police Constable Result 2024 PDF में होगा, सिर्फ उन्हीं को चयन प्रक्रिया के अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों को फिलहाल सितंबर अंत तक इंतजार करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- 300 अंकों की थी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, पास होने के लिए चाहिए कितने मार्क्स?
UP Police Result 2024: यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट में क्या डिटेल्स मिलेंगी?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद उसमें दर्ज हर डिटेल को अच्छी तरह से चेक कर लें (UP Police Exam Result 2024). उसमें आम तौर पर नीचे लिखी डिटेल्स मिलेंगी-
1- अभ्यर्थी का नाम
2- अभ्यर्थी के पिता का नाम
3- अभ्यर्थी की मां का नाम
4- अभ्यर्थी की डेट ऑफ बर्थ
5- अभ्यर्थी का लिंग (पुरुष या महिला)
6- अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता
7- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में हासिल किए गए कुल अंक
8- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हासिल किया गया प्रतिशत
9- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित कट ऑफ मार्क्स
10- यूपी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर अभ्यर्थी के चयन की स्थिति
11- अगर अभ्यर्थी का सेलेक्शन हुआ है तो अगली प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी.
यह भी पढ़ें- IPS शशांक जायसवाल कौन हैं? सड़क पर घायल शख्स के लिए बने ‘फरिश्ता’
Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 10:25 IST