16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

BJP के गालीबाज विधायक! बहू ने लगाए आरोप, कहा- हम लोग को उल्टा-सीधा बोल रहे थे

Must read


हाइलाइट्स

उन्नाव के बीजेपी विधायक के छोटे भाई की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोपछोटे भाई की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक पूरा जमीन हड़पना चाहते हैं.

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मोहान विधानसभा से विधायक बृजेश रावत का गाली गलौज करते हुए और धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद अब उनके छोटे भाई की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए गए हैं. विधायक के छोटे भाई की पत्नी ने कहा है कि विधायक ने जबरन उनकी जमीन कब्जा कर ली है और अब गाली गलौज करते हैं और जेल भेजने की भी धमकी दे रहे हैं. मोहान विधायक बृजेश रावत का एक दिन पहले सोशल मीडिया एक वीडयो वायरल हुआ था.

वीडियो में विधायक एक युवक को गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारते हुए और महिलाओं को बुरी-बुरी गालिां देते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि वीडियो जब वायरल हुआ तो विधायक ने मामले पर सफाई दी. लेकिन उनके छोटे भाई की पत्नी ने वीडियो जारी कर उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘वह मेरी नौकरी लेना चाहते हैं और जमीन पर कब्जा कर रखे हैं. जेल में भिजवाने की धमकी दे रहे हैं.’

आपको बता दें की मोहान विधानसभा के विधायक ब्रजेश रावत के भाई की पत्नी रीमा वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘परसों हम लोग गांव गए थे. अपने ही बाग से आम तोड़ने के लिए. हम लोग गए वहाँ पर बैठे हुए थे. आम तुड़वा रहे थे. एकदम से फिर इनको पता नहीं कहां से पता चला और अपने गार्ड व एक-दो लोग के साथ बाग में घुसे और गाली देना शुरू कर दिए. कायदे से बात भी नहीं की और हसनगंज थाना पुलिस वालों को फ़ोन कर दिया. पुलिस के साथ महिला पुलिस को भी बुलाया था. कहा कि यहा ये चोरी करने आये हैं. आदेश दिया कि उनको लेके जाइए थाने, जेल वेल करवाने के लिए.’

पीड़ता ने कहा कि उन्होंने कहा कि बीएसए का नंबर दो. इसको हटवा देंगे और जब पुलिस वाले आ गए थे, तो हमें अपने साथ लिए जा रहे थे. मैं उनसे ये पूछ रही थी की किस वजह से आप लिए जा रहे हैं. वो बता कुछ नहीं रहे और वहां से बस लेके चले जा रहे थे. उसमें एक सिपाही संतोष सिंह था. उससे कारण पूछा बताइए आप क्यों लेके जा रहे हैं, इनको क्या नहीं? जो भी बात होगी थाने में होगा. विधायक जी कह रहे थे, इसको लेके जाइए और इसकी वीडियो भी बनाने के लिए कह रहे थे’

महिला ने आरोप लगाया, ‘विधायक ने तीन जगह पर कब्जा कर रखा है. गांव की जो जमीन थी उसमें विधायक ने अपने हिस्से पर तो अपना घर बनवा लिया है अब हम लोगों का हिस्सा भी लेना चाहता है, यहां उन्नाव में भी कई जमीन है, जहां पर गेस्ट हाउस बनवा लिया है. हम वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे तो विधायक के गार्ड वीडियो नहीं बनने दे रहे थे. हमारी भांजी को भी उल्टा सीधा बोल रहे थे.’

वहीं गाली-गलौज करते और धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद मोहान विधानसभा के विधायक बृजेश रावत ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी कर कहा था कि अपने छोटे भाई को मैंने ही पढ़ाया लिखाया और शिक्षक बनाया था. वह बिना मुझसे पूछे गांव में जो बाग है, उसका ताला तुड़वाकर अंबिया तोड़वा रहा था. वहां मौजूद एक लड़का था, उसको मैंने डांटा और यह जो वीडियो वायरल हो रहा है.

Tags: Unnao News, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article